खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: मोहल्ला फूलगढ़ी में बोरवेल में गिरने वाले मासूम बच्चे के स्वास्थ्य का मुख्यचिकित्साधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने परीक्षण किया। चिकित्सकों से बच्चे के स्वास्थ्य के संबंध में वार्ता की और बच्चे के परिजन से भी बातचीत की।
फूलगढ़ी निवासी मोहसिन का मूकबधिर बच्चा मुआविया घर के पास ही बंद पड़े नलकूप के खुले बोरवेल में गिर गया था। करीब साढ़े पांच घंटे तक वह बोरवेल में फंसा रहा। पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे को सकुशल निकाला था, जो अब गढ़ रोड स्थित सीएचसी में ही भर्ती है।
शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे और बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सीएचसी अधीक्षक डॉ.दिनेश खत्री ने बताया कि बच्चे की हालत अब पहले से बेहतर है। सीएमओ ने चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश भी दिए। बच्चे के परिजन को आश्वासन दिया कि बच्चे के स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान रखा जाएगा।