खबरWALA 24 न्यूज हापुड़: मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने सोमवार को सपनावत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गांव लाखन के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर औचक निरीक्षण किया। दोनों ही स्थानों पर रिकार्ड की जांच और स्टाफ की उपस्थिति के बारे में जानकारी की गई। सीएमओ ने सीएचसी में साफ-सफाई ठीक न मिलने पर निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था बेहतर की जाए।
सीएमओ डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले, इसलिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सभी अधिकारियों को समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को उनका धौलाना ब्लाक क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित था। इसलिए गांव लाखन के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी मौजूद मिले। साथ ही रिकार्ड भी दुरुस्त पाया गया। इसके अलावा उन्होंने सपनावत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां पर भी समय से चिकित्सक मौजूद मिले और मरीजों की भीड़ भी मिली।
उन्होंने बताया कि सीएचसी की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं पाई गई। जिसके बाद सीएचसी अधीक्षक को बेहतर व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही स्टाफ को निर्देश दिया गया है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों काे बेहतर उपचार मिले और प्रयास करें कि मरीजों को बाहर की दवा नहीं लिखी जाए। जिन-जिन दवाओं की आवश्यकता है, उन्हें अवगत कराया जाए। ताकि दवाओं की उपलब्धता से मरीज परेशान न हो।शासन के निर्देशों का हर हाल में पालन कराया जाएगा। रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जाएं।