Khabarwala24 News Hapur :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM YOGI की हापुड़ में पांच मई को होने वाली प्रस्तावित जनसभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य रहेगी। पुलिस बल की मांग के लिए हापुड़ पुलिस ने उच्चाधिकारियों को डिमांड भेजी है। बुधवार को व्यवस्थाओं के लिए मंडलायुक्त ने एसएसवी इंटर कालेज में बनने वाले सभा स्थल का निरीक्षण किया।
CM YOGI हापुड़ जिले की नगर निकाय सीटों के लिए चुनाव प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। एसएसवी इंटर कालेज में मैदान को सभा स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। बुधवार दोपहर मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने एसएसवी इंटर कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीएम प्रेरणा शर्मा, सीडीओ प्रेरणा सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने मंच और हेलीपेड आदि का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
भाजपाई भी तैयारी में जुटेे
उधर भाजपाई भी CM YOGI की जनसभा की तैयारियों में जुटे रहे। जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने बताया कि जिले की सभी सीटों के प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहेंगे और तीनों नगर पालिकाओं और नगर पंचायत बाबूगढ़ से लोग जनसभा में पहुंचेगे। बड़ी संख्या में लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। इसके लिए घर घर जाकर अभियान चलाया जा रहा है।