Saturday, December 14, 2024

CM Yogi विधायक हरेंद्र तेवतिया ने सीएम योगी के समक्ष उठाया गन्ना भुगतान का मामला

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: CM Yogi जनपद की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से विधायक हरेंद्र तेवतिया ने गन्ना किसानों के भुगतान का मामला सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द गन्ना किसानों का भुगतान कराया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र के अन्य विकास के मुद्दों को भी सीएम के समक्ष रखा गया।

गन्ना किसानों की समस्या उठाई (CM Yogi)

विधायक गढ़मुक्तेश्वर और हापुड़ ब्लाक प्रमुख ममता तेवतिया ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निज आवास 5 कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि जनपद की दोनों चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का करोड़ रुपये का बकाया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष का तो भुगतान हो गया है लेकिन इस वर्ष तक भुगतान नहीं हुआ है। विधायक ने बताया कि भुगतान न होने के कारण गन्ने किसान काफी परेशान है। आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उप मंडी का भूमि विस्तार (CM Yogi)

विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया ने मुख्यमंत्री को बताया कि गढ़मुक्तेश्वर में उप मंडी है। जहां बड़ी संख्या में किसान अपनी फसल बेचने के लिए आते हैं। धान की बड़ी मात्रा में खरीद होती है। उपमंडी में जगह की कमी होने के कारण इसका भूमि विस्तार कराना बहुत आवश्यक है। भूमि विस्तार होने से किसानों और व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी।

गढ़ से मेले तक मार्ग का चौड़ीकरण (CM Yogi)

विधायक हरेंद्र तेवतिया ने मुख्यमंत्री को बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर देश भर से लाखों श्रद्धालु गंगा मेले में आते हैं। गढ़मुक्तेश्वर से मेला मार्ग संकरा होने के कारण लाखों श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग पर जाम लग जाता है। एेसे में श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। उन्होंने इस मार्ग का चौड़ीकरण कराने का अनुरोध किया।

गढ़मुक्तेश्वर से तिगरी के बीच पुल निर्माण

विधायक गढ़मुक्तेश्वर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गढ़मुक्तेश्वर से तिगरी के बीच पुल, मोहम्मदपुर शाकरपुर से नयाबास तक बांध निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन दोनों का निर्माण होने से काफी राहत मिलेगी।

गंगा एक्सप्रेस वे पर सर्विस लाइन की मांग

विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया ने मुख्यमंत्री को बताया कि गढ़मुक्तेश्वर से होकर गंगा एक्सप्रेस वे निकल रहा है। लेकिन ग्राम हिम्मतपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग नौ तक दोनों ओर सर्विस लाइन का निर्माण कराया जाए। इससे बड़ी संख्या में लोगों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी।

सीएम ने दिया आश्वासन

विधायक हरेंद्र तेवतिया ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है कि किसानों का गन्ना भुगतान जल्द ही इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। इसके साथ ही अन्य समस्याओं का भी समाधान कराया जाएगा।

CM Yogi विधायक हरेंद्र तेवतिया ने सीएम योगी के समक्ष उठाया गन्ना भुगतान का मामला

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles