Tuesday, February 11, 2025

CM Yogi Adityanath 46 साल पहले नरसंहार करने वालों को नहीं मिली आज तक सजा, संभल मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर निशाना

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : CM Yogi Adityanath उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किसी का नाम लिए बिना विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने संभल में शनिवार प्रशासन के सर्च अभियान के दौरान मिले कई साल से बंद प्राचीन मंदिर का उल्लेख करते हुए कहा कि संभल में इन्‍हीं के समय में आज से 46 साल पहले जिस मंदिर को बंद कर दिया गया था, वो मंदिर सबके सामने आ गया। इनकी मानसिकता को सबके सामने प्रदर्शित कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान सीएम योगी ने विपक्षी दलों को जमकर घेरा।

46 वर्ष पहले संभल में नरसंहार किया था (CM Yogi Adityanath)

योगी ने कहा कि क्‍या संभल में वो प्राचीन मंदिर रातोंरात प्रशासन ने बना दिया? क्‍या वहां बजरंग बली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई। क्‍या वहां पर जो ज्योर्तिलिंग निकला है, क्‍या ये आस्‍था नहीं थी, क्‍या कसूर था उनका? जो भी सच बोलेगा उसे धमकी दी जाएगी, मुंह बंद कराने का प्रयास होगा। इसलिए कुंभ के बारे में भी ये लोग दुष्‍प्रचार को आगे लेकर बढ़ने का प्रयास करेंगे। उन दरिंदों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली जिन्‍होंने 46 वर्ष पहले संभल में नरसंहार किया था?

आम जनमानस खुश, हर व्यक्ति प्रफुल्लित (CM Yogi Adityanath)

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या का फैसला नहीं आता तो क्या राम मंदिर का निर्माण हो पाता। अयोध्या में एयरपोर्ट बन पाता? वहां इतनी अच्छी कनेक्टिविटी हो सकती थी? यहां की गालियां फोरलेन की बन पाती? यहां का रेलवे डबल लाइन से जुड़ पाती? आम जनमानस खुश है। हर व्यक्ति प्रफुल्लित है। आने वाला श्रद्धालु कृतज्ञता व्यक्त करता है। लेकिन देश के संविधान का वास्‍तव में गला घोंटकर, संविधान में चोरी से सेकुलर शब्‍द डालने वाले लोग आज अपने घर में शोक मना रहे हैं।

दशकों तक शासन लेकिन कुछ नहीं किया (CM Yogi Adityanath)

योगी ने कहा कि उन्‍हें परेशानी है कि काशी विश्‍वनाथ धाम का कायाकल्प कैसे हो गया। अयोध्या के विकास को लेकर उन्‍हें परेशानी है कि अयोध्‍या में राम मंदिर कैसे बन गया और अयोध्‍या इतनी दिव्‍य और भव्‍य कैसे हो गई। उन्हें परेशानी इस बात की है कि दशकों तक शासन किया लेकिन कुछ नहीं कर पाए। अपने निकम्‍मेपन पर हम लोगों को कोस रहे हैं। हम सबको मानसिकता देखनी होगी। ये कितना भी राग अलापें, संसद में चर्चा संविधान पर हो रही थी लेकिन मुद्दा संभल का उठ रहा था।

डीएम व एसपी ने खुलवाया पुराना मंदिर (CM Yogi Adityanath)

ज्ञात हो कि यूपी के संभल में बिजली चोरी के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में स्थित एक मंदिर पर लटके ताले को देख अभियान का नेतृत्व कर रहे डीएम एसपी रुके और ताला खुलवा कर देखा तो उसमें मंदिर नजर आया। लोगों ने बताया कि यह मंदिर कई साल से बंद पड़ा है। पुराने शिव मंदिर को डीएम एसपी ने खुलवा दिया है। इसके जीर्णोद्धार की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles