खबरवाला24 न्यूज, हापुड़
निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी तेज कर दी है। प्रत्याशियों के चुनाव में होने वाले खर्चे को निर्धारित कर दिया गया है। चाय, समोसा छह रुपये तो खाने की स्पेशल थाली 150 रुपये निर्धारित की है। चुनाव प्रचार में प्रत्याशी द्वारा किए जाने वाले खर्च पर अफसर पैनी निगाह रखेंगे।
नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। हालांकि अभी चुनाव आचार संहिता नहीं लगी है, लेकिन संभावित प्रत्याशी तैयारी में जुट गए हैं। मतदाताओं से दिन रात संपर्क करने में लगे हैं।
वहीं चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी तेज कर दी है। अब निर्वाचन आयोग उम्मीदवार द्वारा चुनाव प्रचार में खर्च होने वाली धनराशि की सीमा तय कर दी गई है। जिसमें भोजन, नाश्ता, वाहन का किराया, प्रचार सामग्री आदि शामिल हैं। अफसर इसी के अनुसार उम्मीदवार के खर्चे पर निगाह रखेंगे और आयोग के निर्देशों का पालन कराएंगे।
—-
क्या कहते हैं अधिकारी
राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी द्वारा खर्च की जाने वाली धनराशि की सीमा तय कर दी है। चुनाव में किए जाने वाले खर्च का ब्योरा प्रत्याशी को जिला निर्वाचन अधिकारी को देना होगा, इसके लिए एक रजिस्टर भी बनाना होगा। सीमा के अधिक धनराशि खर्च करने वाले प्रत्याशी के खिलाफ आयोग के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रत्याशियों को भी खर्चे के संबंध में जल्द आवश्यक जानकारी दी जाएगी।
———–
खाद्य पदार्थ निर्धारित मूल्य
चाय 6 रुपये
समोसा 6 रुपये
काफी 15 रुपये
कोल्ड ड्रिंक 20 रुपये
बिस्कुट 30 रुपये प्रति पैकेट
भोजन 80 रुपये थाली
भोजन स्पेशन 150 रुपये थाली
जलपान 40 रुपये
पानी की बोतल 20 रुपये
————
वाहनों का किराया
गाड़ी निर्धारित मूल्य
स्कार्पियो 2000 रुपये
बुलेरो 1500 रुपये
जीप 1000 रुपये
टेंपो, ई-रिक्शा 500 रुपये
टाटा मैजिक 1000 रुपये
———–