खबरwala24 न्यूज, हापुड़ : नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी है। जिले में 113 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 3,44,449 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। प्रशासन ने 36 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है।
साथ ही 18 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा है। इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर निकाय चुनाव में नगरपालिकाओं व नगर पंचायत के अध्यक्ष पद और वार्डों के आरक्षण की सूची जारी हो चुकी है। जारी की गई आरक्षण सूची पर आपत्तियों की सुनवाई के बाद सूचना शासन को भेज दी है।
आरक्षण को लेकर अदालत में यह मामला पहुंचने के कारण अभी शासन ने इस ओर निर्णय नहीं लिया है। बीस दिसंबर को आरक्षण को लेकर उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ में सुनवाई होनी है।
वहीं जिला पुलिस-प्रशासन के अफसर निकाय चुनाव को शांति एवं निष्पक्ष रूप से कराने की तैयारी में जुट गए हैं, ताकि समय रहते सभी तैयारी पूरी हो जाएं।
जिले में तीन नगर पालिका परिषद हापुड़, पिलखुवा और गढ़मुक्तेश्वर और एक नगर पंचायत बाबूगढ़ है। इन चार निकायों में कुल 113 मतदान केंद्र और 357 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, जिन पर मतदान किया जाएगा।
जिला स्तर पर एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, थाना प्रभारी व नगर निकाय के अधिकारी की गठित समिति द्वारा इन मतदान केंद्रों में 30 मतदान केंद्रों के 49 मतदेय स्थल को संवेदनशील और 36 मतदान केंद्र के 122 मतदेय स्थलों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
इनके अलावा 18 मतदान केंद्रों के 61 मतदेय स्थलों को अति संवेदनशील प्लस श्रेणी में चिह्नित किए गए हैं। संवेदनशील, अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
वहीं चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए खुरापातियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।