खबरवाला 24 न्यूज, हापुड़: मेरठ रोड पर स्थित एसडीए मिशन स्कूल में छात्र-छात्राओं के क्रिसमस कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम डाक्टर नीता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में यीशु वंदना गीत बच्चों ने गाए, जिससे अनोखा समा बंध गया। प्रभु यीशु के जन्म को लेकर एक लघु नाटिका द्वारा दर्शाया गया। प्रधानाचार्य डाक्टर अतर सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से किया गया। उन्होंने प्रभु यीशु के संदेश भाईचारा, प्रेम, दया, एकता, प्रभु में विश्वास, त्याग आदि को सबके सामने देाहराया। कार्यक्रम का संयोजन सुनीता गुप्ता, मनोरमा पांडा, सोनिया मसीह, गौरी सिंह, ग्लेडसन कंडूलना द्वारा किया गया। हेडमास्टर सुभाष नायक और खजांची विलियम मसीह की उपस्थिति में बच्चों को मिठाई और केक वितरण किया। सेंटा ने बच्चाें को उपहार भी वितरित किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों और अभिभावक मौजूद रहे।