खबरwala24 न्यूज, हापुड़: मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर प्रमोद कुमार को फोन काल कर एक व्यक्ति ने धमकी दी है। आरोप है कि आरोपी ने अपने आप को किसान नेता बताया है। धमकी मिलने से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी परेशानी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर प्रमोद ने बताया कि 15 दिसंबर की शाम करीब चार बजे वह विकास भवन स्थित अपने कार्यालय में कार्यरत थे। इस दौरान दो अज्ञात मोबाइल नंबरों से उनके पास काल आया था। कार्य की व्यस्तता के कारण उन्होंने फोन काल रिसीव नहीं की। कुछ देर बार उन्होंने एक मोबाइल नंबर पर काल की। काल रिसीव करने पर व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम सुभाष त्यागी है और वह किसान नेता हैं। इसके बाद उसने फोन काल रिसीव न करने की बात करते हुए पीड़ित को डराना धमकाना शुरू कर दिया।
आरोपित ने किसान नेता को धमकी दी कि वह पीड़ित के आफिस आकर उन्हें भुगत लेगा। पीड़ित ने आरोपी को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह लगातार पीड़ित के साथ गाली -गलौज कर अभद्रता करता रहा। घटना से भयभीत होकर वह कोतवाली पहुंचे और जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाता रहा। उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि इस मामले में सुभाष त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपित की तलाश की जा रही है।