Khabarwala 24 News Hapur: Chhijarsi Toll Plaza पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर छिजारसी टोल प्लाजा पर बसपा के जिलाध्यक्ष डाक्टर एके कर्दम से टोल कर्मी ने अभद्रता कर दी। इसको लेकर बसपाईयों ने कोतवाली में टोल कर्मियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला (Chhijarsi Toll Plaza )
बसपा जिला अध्यक्ष डा.ए.के.कर्दम ने बताया कि सोमवार की रात्रि वह किसी कार्य से मसूरी जा रहे थे। टोल प्लाजा पर जैसे ही उनकी कार पहुंची तो, टोल कर्मी ने जाति सूचक शब्द कहते हुए उनके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। आरोप है कि टोल कर्मी को अपनी पहचान बताने के बावजूद टोल कर्मी ने गाली गलौज की हैं।
देर रात का मामला होने के कारण जिला अध्यक्ष तब तो वापस चले गए लेकिन, जैसे ही यह जानकारी बसपा कार्यकर्ताओं को हुई तो, मंगलवार की सुबह 11 बजे से टोल प्लाजा पर भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचने लगे। जहां से वह एकत्र होकर कोतवाली पहुंचे और टोल कर्मी के खिलाफ तहरीर दी। टोलकर्मियों द्वारा लोगों से अभद्रता का आरोप लगते रहे है।
क्या कहती हैं पुलिस (Chhijarsi Toll Plaza )
इस मामले में कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।