Khabarwala 24 News New Delhi : Chaitra Month 2025 Upay होली के बाद चैत्र माह की शुरुआत होती है। वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह की शुरुआत हो गई है और इस माह का समापन अगले महीने यानी 12 अप्रैल को होगा। इस माह में सूर्य देव की पूजा करने से कारोबार में वृद्धि होती है और रुके हुए काम जल्द पूरे होते हैं। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना करने की शुरुआत की थी। आइए जानते हैं कि चैत्र माह के किए जाने वाले उपायों के बारे में…
पितृ दोष होगा दूर (Chaitra Month 2025 Upay)
पितरों को शांति प्राप्ति के लिए चैत्र माह में पीपल के पेड़ की पूजा-अर्चना करें। साथ ही पीपल के पेड़ पर जल में काले तिल और दूध मिलाकर चढ़ाएं। इस दौरान पितरों को शांति प्राप्ति के लिए कामना करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से पितरों को शांति मिलती है और पितृ दोष दूर होता है।
कारोबार में होगी वृद्धि (Chaitra Month 2025 Upay)
चैत्र माह में सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना करें। इसके बाद गरीब लोगों या मंदिर में लाल रंग के कपड़ें का दान करें। मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से साधक को सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही कारोबार में वृद्धि होती है।
आर्थिक तंगी होगी दूर (Chaitra Month 2025 Upay)
आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए तुलसी की जड़ को पीले कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर बांध दें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और घर में सकारत्मक ऊर्जा का आगमन होता है।
वैवाहिक जीवन खुशहाल (Chaitra Month 2025 Upay)
सनातन धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय है। चैत्र माह में रोजाना तुलसी की पूजा की करें। इस दौरान देसी घी का दीपक जलाएं। मां तुलसी को लाल चुनरी समेत सोलह श्रृंगार की चीजें अर्पित करें। ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से साधक पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। साथ ही वैवाहिक जीवन हमेशा खुशहाल होता है।
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। ्Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।