Khabarwala 24 News New Delhi : Central Free Electricity Scheme पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली योजनाओं में शामिल है। सरकार के द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने इस योजना को शुरू करने को लेकर घोषणा की थी जिसके बाद में अब इस योजना को शुरू कर दिया है। इसके तहत 1 करोड़ परिवारों को लाभ देने की योजना है। साथ ही बची बिजली को बेचकर भी लाभ उठा सकते हैं।
इसके अलावा केंद्र सरकार इस स्कीम के तहत सब्सिडी भी प्रोवाइड कराएंगी। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त में प्रदान की जाएगी। ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको कुछ खास बातों के बारे में विस्तार से जान लेना चाहिए ताकि आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
300 यूनिट तक मुफ्त बिजली (Central Free Electricity Scheme)
हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है जिसके तहत हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का लक्ष्य मुफ्त बिजली प्रदान करके देश के 1 करोड़ घरों को रोशन करना है। इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगवाए जाएंगे जिससे उन्हें 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा।
अलग-अलग है इसका खर्च (Central Free Electricity Scheme)
आप सोलर पैनल लगवाने वाले हैं तो इसका खर्च अलग-अलग हो सकता है। 1 किलोवाट के लिए खर्च करीब 90 हजार रुपये, 2 किलोवाट के लिए करीब 1.5 लाख रुपये और 3 किलोवाट के लिए 2 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है। वहीं अगर आप किसी आवासीय घर के लिए छत पर सौर पैनल लगाने की योजना बना रहे हैं तो आप पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत 1 किलोवाट के लिए 18000 हजार रुपये, 2 किलोवाट तक 30,000 रुपये और 3 किलोवाट के लिए कुल सब्सिडी 78,000 रुपये दी जाएगी।
आवेदन करने का तरीका (Central Free Electricity Scheme)
अगर आपको पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में रजिस्टर कराना है तो रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने राज्य का नाम चयन बिजली उपभोक्ता नंबर को दर्ज तथा मोबाइल नंबर दर्ज ईमेल दर्ज इन सभी जानकारियों को दर्ज कर देना है। इसके बाद अब उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
अब 30 दिनों में सब्सिडी (Central Free Electricity Scheme)
अब आवेदन फॉर्म ओपन करके उसमें जानकारियों को दर्ज करके सोलर रूफटॉप के लिए आवेदन कर देना है। अब आगे से सोलर रूफटॉप के लिए ऑप्शन दिया जाएगा। ऑप्शन मिल जाने पर सोलर पैनल को इंस्टॉल करवा लेना है। प्लांट का विवरण जमा करके नेट मीटर के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर देनी है। अब नेट मीटर की स्थापना डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण और उसके बाद में कमिश्निंग प्रमाण पत्र को लेकर इंतजार करना है। अब 30 दिनों के अंतर्गत आपको बैंक खाते में सब्सिडी प्रदान कर दी जाएगी।