Khabarwala 24 News Hapur: CDO मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार वर्मा ने वृहद गौशाला नंदपुर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गोशाला में लगे दो सीसीटीवी कैमरे बंद मिले, जिन्हें ठीक कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए।
यह दिए निर्देश (CDO )
निरीक्षण के दौरान गौशाला मे 630 पशु मिले। पशुओं के ठंड से बचाव के लिए तिरपाल लगे थे। पीने के पानी की व्यवस्था मौके पर मौजूद मिली, लेकिन आस पास पानी भरा पाया गया। जिसे सोकपित बनाकर पानी भराव को निस्तारण के निर्देश दिए गए।
सीसीटीवी कैमरे बंद मिले (CDO )
पशुओं को चोकर, दलिया, हरा चारा, गन्ने की पत्ती, भूषा उपलब्ध पाया गया। गौशाला में सीसीटीवी कैमरा लगे है, जिसमे 2 कैमरे काम नहीं कर रहे थे। सीडीओ ने निर्देश दिए गए की इन्हे तत्काल क्रियाशील किया जाए एवम जनपद स्तर से गौशालाओं के अनुश्रवण किए जाने हेतु एक कंट्रोल कमांड सेंटर बनाया जाएगा।
यह रहे मौजूद (CDO )
निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ , पशु चिकित्सा अधिकारी डा. कासिम अली उपस्थित थे।