खबरवाला न्यूज 24, गढ़मुक्तेश्वर: कोतवाली क्षेत्र के गांव अक्खापुर में रविवार की रात चोरों ने दो मकान में धावा बोलकर लाखों की नकदी और जेवर चोरी कर लिया, जबकि एक घर में जाग होने पर चोर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। वारदात को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ।पीड़ित लोगों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है ।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सर्दी के मौसम में कोहरे का सितम शुरू होते ही चोर भी सक्रिय हो गए हैं। रविवार की रात्रि चोर गांव अक्खापुर निवासी किसान बलजीत सिंह और महकार सिंह के घर में घुस गए। ग्रामीणों के अनुसार किसान बलजीत के घर से चोरों ने करीब तीन लाख के जेवर दो लाख रुपये की नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। जबकि गांव के ही रहने वाले महकार सिंह के घर से चोर 45 हजार की नकदी और डेढ़ लाख से अधिक के जेवर और सामान चोरी कर ले गए।
इसी दौरान गांव के रहने वाले भोजवीर सिंह के घर में चोरी का प्रयास करने के दौरान जाग हो गई ,जिसके कारण चोर जंगल की ओर भाग खड़े हुए। इस दौरान जाग होने पर ग्रामीणों ने चोरों का काफी पीछा किया, लेकिन कोहरा अधिक होने के कारण उनका कोई सुराग नहीं लग सका। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जंगल में कांबिग करते हुए चोरों की काफी तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। चोरी की वारदात होने से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है ।ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश करने की मांग की है । पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वारदात का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा। नुकसान के बारे में जानकारी की जा रही है।