खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: फोन पर प्रधानमंत्री के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग करने पर कोतवाली में महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मोहल्ला न्यू शिवपुरी के रहने वाले शुभम गुप्ता ने बताया कि 16 जनवरी की रात उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन काल आया था। फोन काल करने वाली एक महिला ने प्रियंका जुनैजा नामक महिला ने हैलो कर फोन किसी अन्य व्यक्ति को सौंप दिया। जिस ने खुद का नाम राधे निवासी बहरीपुरा बताया। इसके बाद उक्त लोगों ने पहले देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद पीड़ित को गोली से जान से मारने की धमकी है। पीड़ित ने मुकदमें दर्ज कराते हुए बताया कि इस घटना की ओडियो रिकार्डिंग भी उसके पास है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।