खबरwala 24न्यूज, हापुड़: पुलिस कार्यालय में समस्याएं लेकर आने वाले फरियादियों को न्याय मिलने के साथ साथ खान पान की व्यवस्था भी होगी। पुलिसकर्मियों और आगंतुकों की सुविधा के लिए करीब दस लाख रुपये की लागत से पुलिस कार्यालय में कैंटीन बनाई गई है।
जहां गर्म समोसा, इडली-डोसा आदि व्यंजन किफायती दरों पर मिल सकेंगे। जल्द ही एडीजी राजीव सभरवाल कैंटीन का उद्धाटन करेंगे।
वर्ष 2011 में हापुड़ को जिला बनाया गया था। वर्ष 2018 में आनंद विहार कालोनी में नवनिर्मित पुलिस कार्यालय की स्थापना हुई थी। यह क्षेत्र आज भी पूरी तरह आबाद नहीं हो सका है। पुलिस आफिस में तैनात कर्मचारियों से लेकर फरियादियों के खान-पान के लिए आसपास कोई प्रतिष्ठान भी नहीं है।
इसके लिए उन्हें पुलिस कार्यालय से शहर में कई किलो मीटर आना पड़ता है। मगर जल्द ही इस समस्या का निस्तारण हो जाएगा। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि समस्या के निस्तारण के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया था। जिसके बाद पुलिस कार्यालय में कैंटीन बनाने की स्वीकृति मिली थी। दस लाख की लागत से कैंटीन का निर्माण करा दिया गया है। कैंटीन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कैंटीन का उद्धाटन राजीव सभरवाल द्वारा किया जाएगा।
कैंटीन संचालन के लिए दिया जाएगा ठेका –
-पुलिस कैंटीन संचालन का ठेका देगी। कैंटीन में चाय, समोसा, इडली, डोसा समेत विभिन्न प्रकार के व्यंजन किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे। बाद में कैंटीन में रोटी और दाल भी खाने को मिल सकेगी। कैंटीन में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
सैकड़ों फरियादी प्रतिदिन पहुंचते है पुलिस आफिस-
– जिले के साथ साथ अन्य जिलों से भी न्याय की आस में प्रतिदिन 200 से 300 फरियादी पुलिस कार्यालय में आते हैं। अफसरों से मिलने के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में उन्हें खान-पान की समस्या से काफी दिक्कत होती थी। मगर कैंटीन चालू होने के बाद इस समस्या का समाधान हो जाएगा।