Khabarwala 24 News New Delhi: Bull Viral Video सड़क पर घूमते जानवरों से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सांड और एक पुलिसकर्मी के बीच लड़ाई होती दिख रही है। पुलिसकर्मी डंडे से सांड को भगाने की कोशिश कर रहा है लेकिन सांड पुलिसकर्मी पर हमला करने की कोशिश कर रहा है।
सांड ने पुलिस कर्मी पर किया हमला (Bull Viral Video)
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी डंडे से सांड को भगाने की कोशिश कर रहा है। सांड बाइक के सामने खड़ा है और पुलिसकर्मी पर बार बार हमला करने की कोशिश कर रहा है। पुलिसकर्मी डंडे से मारकर सांड को भगा रहा है लेकिन सांड बाइक से दूर ही नहीं जा रहा।
सांड पड़ गया पुलिसकर्मी के पीछे लग रहा है सांड की शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ इसीलिए सांड नें हेड कांस्टेबल पर हमला बोल दिया सांड द्वारा पुलिसकर्मी को दौड़ा नें का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी हो रहा है वायरल pic.twitter.com/7Kc4lMOlwz
— जनाब खान क्राइम रिपोर्टर (@janabkhan08) May 7, 2024
युवक पर भी किया हमला (Bull Viral Video)
सांड का हमला देख आसपास के कुछ लोग पुलिसकर्मी की मदद के लिए आते हैं।इसी बीच एक शख्स डंडा लेकर सांड के मुंह पर मारने लगता है, लेकिन सांड ने युवक पर भी हमला कर दिया और खदेड़ने लगा। एक खंबे के अगल-बगल घूमते हुए पुलिसकर्मी और युवक ने खुद को बचाया।
यूजर्स कर रहे कमेंट्स (Bull Viral Video)
वायरल हो रहा ये वीडियो उत्तर प्रदेश के हरदोई का बताया जा रहा है। इस वीडियो को एक यूजर ने x पर शेयर किया है। जिसको लगभग लाख लोगों ने देखा है। वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर मजेदार कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा कि पुलिसवाले को शायद ये नहीं पता कि ये च्आम इंसानज् नहीं है जो उनकी मार खा लेंगे। ये आवारा सांड है, जवाब जरूर देगा।
एक अन्य ने लिखा कि ये लोग जानबूझकर सांड को परेशान कर रहे हैं, उसको छेड़ने की क्या जरूरत है? एक ने लिखा कि जानवरों के सिर पर नहीं मारना चाहिए, वरना वो अपना आपा खो देगा और कंट्रोल से बाहर हो जाएगा। एक अन्य ने लिखा कि अगर सांड ने हमला किया तो बाइक टूट जाएगी।