Friday, March 21, 2025

Bull attack viral video सांड को खाना खिलाने गई थी महिला, आगे का सीन देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Bull attack viral video सोशल मीडिया पर एक सांड का कहर देखने को मिला है। वायरल हुए वीडियो में सांड समुद्र किनारे एक महिला पर्यटक को हवा में उछालकर पटकते और सींग से उसे रेत में घसीटते हुए नजर आता है। रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो मेक्सिको का है। चौंकाने वाली यह घटना लॉस काबोस में बाजा कैलिफोर्निया सुर समुद्र तट पर हुई। महिला को सांड के करीब जाकर उसे प्यार से खिलाना भारी पड़ गया।

जानवर को पालतू बनाने में हो गई कामयाब (Bull attack viral video)

वायरल हो रहे वीडियो में आप एक महिला को समुद्र किनारे बने शेड के नीचे सांड को खाना खिलाते हुए देख सकते हैं। शुरुआत में ऐसा लगता है कि महिला जानवर को पालतू बनाने में कामयाब हो गई है, लेकिन अगले ही पल सांड भड़क जाता है और फिर वो नजारा सामने आता है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं।

महिला का अंदाज सांड को पसंद नहीं आया (Bull attack viral video)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांड महिला के बैग में रखे भोजन को खाने लगता है। इस दौरान दूर खड़े कुछ लोग महिला को उसके पास जाने से रोकते भी हैं, पर वह उनकी बातों को अनसुना कर देती है। फिर जानवर को पुचकारने की कोशिश करती है। लेकिन सांड को महिला का यह अंदाज बिल्कुल भी रास नहीं आया। इसके बाद सींग से हवा में उछालकर जोर से पटक दिया। फिर रेत में घसीटना शुरू कर दिया।

इस दौरान किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि वह सांड के चंगुल से महिला को छुड़ा पाए। हालांकि, कुछ लोगों ने महिला को हिलने-डुलने से मना करने की सलाह दी ताकि सांड रुक जाए और यह तरकीब काम भी कर गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड वहां से चला जाता है।

यूजर्स ने किए कमेंट्स (Bull attack viral video)

सांड के हमले का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर soniecakes नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है, सांड से पंगा लेना पड़ा महंगा। महिला की वर्तमान स्थिति और उसकी चोटों की गंभीरता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स बुरी तरह सहम गए हैं।

एक यूजर ने लिखा है, कुछ लोग नहीं सुनते। यह महिला अपनी करनी का शिकार हुई है। वहीं, दूसरे ने सवाल किया, कोई बचाने के लिए आगे क्यों नहीं आया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles