Khabarwala 24 News New Delhi : Budget Ready 7 Seater Car अगर आप भी निकट भविष्य में नई 7 सीटर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता एमजी मोटर्स से लेकर किआ जैसी कंपनियां आने वाले दिनों में कई नए 7 सीटर मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते सालों से लगातार 7 सीटर कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हायक्रॉस जैसी एमपीवी जबरदस्त पॉपुलर है।आइए जानते हैं ऐसे ही 3 अपकमिंग 7 सीटर कारों के संभावित फीचर्स के बारे में…
एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट (Budget Ready 7 Seater Car)
एमजी ग्लॉस्टर भारतीय मार्केट में मौजूद पॉपुलर फुल साइज एसयूवी में से एक है। अब कंपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने वाली इस एमपीवी के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपडेटेड एमजी ग्लॉस्टर के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव होगा। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
7 सीटर मारुति ग्रैंड विटारा (Budget Ready 7 Seater Car)
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भारतीय मार्केट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। अब कंपनी ग्रैंड विटारा के 7 सीटर वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग 7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अगले सारी यानी 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है। बता दें कि 7 सीटर ग्रैंड विटारा के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट (Budget Ready 7 Seater Car)
भारतीय ग्राहकों के बीच किआ कैरेंस एक पॉपुलर एमपीवी रही है। अब कंपनी किआ कैरेंस को अपडेट करने की तैयारी कर रही है जो भारतीय मार्केट में अगले साल यानी 2025 में एंट्री कर सकती है। बता दें कि किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ग्राहकों को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।