Friday, January 24, 2025

बुद्ध पूर्णिमाः लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा GANGA में लगाई आस्था की डुबकी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24News Brajghat (HAPUR)
धर्म एवं आध्यात्म नगरी Brajghatमें बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मां गंगा GANGA में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं का गंगा घाट पर आने का सिलसिला शुरू हो गया था। भगवान सूर्य की पहली किरण के साथ ही बुद्ध पूर्णिमा का स्नान प्रारंभ हुआ। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर पतित पावनि मां गंगा के स्नान-ध्यान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-दक्षिणा देकर पुण्य की कामना की। माना जाता है कि आज के विशेष दिन गंगा स्नान मात्र से सभी दु:ख-बाधाओं का नाश होता है और मनोवांक्षित फल की प्राप्ति होती है।

बृहस्पतिवार की शाम से ही पहुंचने लगे थे श्रद्धालु

ब्रजघाट में बुध पूर्णिमा पर स्नान के लिए श्रद्धालु ब्रहस्पतिवार की शाम से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। दोपहिया और चौपहिया वाहनों के अलावा दूर दराज से आने वाले यात्री रेल मार्ग से भी ब्रजघाट पहुंचने लगे थे। अर्धरात्रि होने तक भक्तों की विशाल भीड़ GANGA गंगा किनारे एकत्र हो गई थी। ब्रह्म मुहूर्त प्रारंभ होते ही हर-हर गंगे के जयकारों के बीच GANGA गंगा में डुबकी लगाने का क्रम प्रारंभ हो गया था, जो निरंतर चलता रहा।

भगवान सत्यनारायण की कथा सुनी

स्नान उपरांत श्रद्धालुओं ने घाट पर बैठे ब्राह्मणों व पुरोहितों से भगवान सत्य नारायण की कथा व हवन यज्ञ कराकर गंगा में फूल प्रसाद चढ़ा सुख समृद्धि की कामना की। श्रद्धालु अमरोहा, मुरादाबाद, हापुड़, गजरौला, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, दिल्ली, हरियाणा इत्यादि क्षेत्रों से बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर GANGA गंगा में स्नान करने के लिए आए थे। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ गोताखोर भी सतर्क रहे।

गंदगी न फैलाने को लेकर होती रही उद्घोषणा

गंगा GANGA घाटों पर पॉलीथिन और गंदगी न फेंकने के लिए लगातार लाउडस्पीकर के जरिये उद्घोषणा होती रही। इसका कुछ हद तक असर भी नजर आया। स्नान करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने कचरा एकत्रित कर कूड़ेदान में ही फेंकना उचित समझा। घाट पर पूजा कराने वाले पुरोहितों ने भी श्रद्धालुओं को साबुन का प्रयोग करने से रोका।

सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम

श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए भारी संख्या में गंगा घाटों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस बल संदिग्धों पर निगाह रखे हुए थे।

बुद्ध पूर्णिमाः लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा GANGA में लगाई आस्था की डुबकी बुद्ध पूर्णिमाः लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा GANGA में लगाई आस्था की डुबकी बुद्ध पूर्णिमाः लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा GANGA में लगाई आस्था की डुबकी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles