Saturday, February 8, 2025

Bollywood Film Satya ‘सत्या’ से सफलता को बरकरार नहीं रख पाए, अम‍िताभ को निराश करने के लिए खुद को दोषी मानता हूं : राम गोपाल वर्मा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi :Bollywood Film Satya   1990 से लेकर 2000 तक पॉपुलर डायरेक्टर रहे राम गोपाल वर्मा की ‘सत्या’ हाल ही में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई है। उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा है। उन्हें इस बात का काफी ज्यादा दुख है कि वो अपनी सफलता को बरकरार नहीं रख पाए। हालांकि उस दशक में रंगीला, सत्या, कौन, भूत जैसे कई सुपरहिट फिल्में की थी। सरकार और आग के अलावा राम गोपाल वर्मा और अमिताभ बच्चन ने फिल्म निशब्द, सरकार राज, रण, सरकार 3 में भी साथ काम किया है।

फिल्म आग से शुरू हुआ था बुरा दौर (Bollywood Film Satya)

लेकिन उनके करियर का बुरा दौर ‘रामगोपाल वर्मा की आग’ से शुरू हुआ था। यह फिल्म 1975 में आई शोले का रीमेक था। हाल ही में, राम गोपाल वर्मा ने अमिताभ बच्चन के साथ अपने प्रोफेशनल रिश्ते पर बात की। रामगोपाल वर्मा ने कहा मैं अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘रामगोपाल वर्मा की आग’ में निराश करने के लिए खुद को दोषी मानता हूं। यह फिल्म बस मजाक बनकर रह गया जिसके कारण अमिताभ बच्चन की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई।

अमिताभ को था रामू पर पूरा भरोसा (Bollywood Film Satya)

गलाट्टा प्लस से बातचीच में ‘रामगोपाल वर्मा की आग’ पर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा कहते हैं कि उन्हें फिल्म रिलीज होने से दो महीने पहले एहसास हो गया था कि गलत हो रहा है, लेकिन तब तक फिल्म बन चुकी थी। उन्होंने कहा कि उस समय उनका मानना था कि उन्होंने आग में सरकार की तुलना में ज्यादा मेहनत की थी। राम गोपाल वर्मा याद करते हुए कहते हैं जब मेरे दिमाग में फिल्म का आइडिया आया तो मैंने इस पर टीम के साथ चर्चा की।

खलनायक के रोल में दिखे अमिताभ (Bollywood Film Satya)

जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन को एक खलनायक के रोल में रखा था। इस किरदार को सुन अमिताभ बच्चन भी बेहद खुश हुए थे। राम गोपाल वर्मा आगे कहते हैं अमिताभ ने मेरा प्रस्ताव सुनते ही ‘हां’ इसलिए किया कहा, क्योंकि उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा था। उन्होंने इससे पहले मेरे साथ सरकार बनाई थी। ऐसे में उन्हें लगा मैं जो कह रहा हूं सोच समझकर ही कह रहा हूं।

फिल्म में इमोशन नहीं डाला गया था (Bollywood Film Satya)

वह आगे कहते हैं, जब वह फिल्म कर रहे थे तो उन्होंने सीन दर सीन फिल्म का कॉपी तो कर लिया लेकिन उसमें कोई इमोशन नहीं डाला। राम गोपाल वर्मा आगे कहते हैं, ‘जिसने मुझपर भरोसा किया था उसका भरोसा तोड़ने के कारण मैं रोया। अमिताभ बच्चन ने मेरे साथ आंख बंद करके काम इसीलिए किया क्योंकि वो पहले भी मेरे साथ काम कर चुके थे। फिल्म फ्लॉप होने का दोषी मैं था, इसमें उनका कोई हाथ नहीं था।

कई फिल्मों में साथ कर चुके हैं काम (Bollywood Film Satya)

उन्होंने आगे कहा अमिताभ बच्चन कितनी बार कहते हैं कि चाहे कुछ भी हो, मैं हमेशा रामू के साथ काम करूंगा क्योंकि वो मुझमें गंभीरता देखते हैं। जब कोई फिल्म फ्लॉप होती है तो लोग सोचते हैं कि डायरेक्टर ने अच्छा काम नहीं किया होगा लेकिन अमिताभ बच्चन चूंकि‍ मेरे साथ सेट पर थे और उन्होंने मुझे काम करते हुए देखा है इसलिए वो मेरे बारे में ऐसा नहीं सोचते। यहीं कारण है कि फिल्म डायरेक्टर के तौर पर मेरी रिस्पेक्ट उनके अंदर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles