Khabarwala 24 News Hapur: Blood Test Camp अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन “महिला जिला कमेटी” हापुड के तत्वावधान में डॉ. लाल पैथ लैब्स के सहयोग से विशाल रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 225 लोगो ने रक्त जांच कराई । जिसमें शुगर, कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबिन, कैल्शियम की जांच निश्शुल्क कराई गई।
शिविर का किया शुभारंभ (Blood Test Camp)
शिविर का उद्घाटन साइलो चौकी इंचार्ज राहुल , जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन ,लाल पैथ हापुड़ के प्रबंधक सचिन गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
आगे भी संस्था करती रहेगी सामाजिक कार्य (Blood Test Camp)
संस्था की अध्यक्ष रेखा जैन ने बताया कि हमारी संस्था सामाजिक कार्य में सबसे हमेशा से अग्रसर रही है , आगे भी ऐसे प्रोजेक्ट होते रहेंगे।
इनका रहा सहयोग (Blood Test Camp)
शिविर में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल , राहुल बंसल , रेखा जैन अध्यक्ष, प्रगति जैन महामंत्री, कंचन अग्रवाल ,मोनिका अग्रवाल, कनिका अग्रवाल,भावना जैन,पिंकी मित्तल,विशाल गर्ग माया वाले, संजीव शर्मा, आदि का सहयोग रहा।