Tuesday, January 14, 2025

BKU किसानों की समस्या को लेकर भूकियू ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: BKU भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हाई कमान एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आदेश पर किसानों की समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपना जिलाधिकारी को सौंपा।

गन्ना भुगतान कराने की मांग (BKU)

धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि किसानों का संपूर्ण बकाया गन्ना भुगतान नही हो रहा है। मिल मालिक को शुगर मिल कर्मचारियों की एक वर्ष की तनख्वाह रोक कर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करना चाहिए। आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम नही हो पा रहा है जिस कारण फसल बर्बाद हो रही है इसके साथ ही पूर्व में हुए 13 महीने चला आंदोलन के समय पर केंद्र सरकार द्वारा कुछ वादे किए गए जो पूरे नहो हो पाए इस लिए आज ज्ञापन दिया जा रहा है। किसानों को जबरदस्ती यूरिया नैनो थोपा जा रहा है जो कि किसानों के साथ बिल्कुल गलत और किसानों का शोषण हो रहा है ।

जनपद में डीएपी की व्यवस्था हो बेहतर (BKU)

भकियू युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने कहा कि इस समय किसानों की फसल बुवाई का समय चल रहा है जो की बहुत महत्वपूर्ण है ।कभी भी जनपद में डीएपी समाप्त हो जाती है इसकी व्यवस्था दुरुस्त करने की जाए, इसके साथ ही किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए।

यह रहे मौजूद (BKU)

इन अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, जिला संरक्षक पीके वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अमजद खान, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष चौधरी जन्म सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनोज त्यागी, मंडल महासचिव वीरेंद्र सिंह,जिला महासचिव पंकज चौधरी, ,जिला संरक्षक धर्मवीर सिंह त्यागी ,तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, लविश शर्मा, मनवीर सिंह, चौधरी अरुण प्रदीप त्यागी चौधरी अरविंद सिंह, अनुज कुमार, योगेश चौधरी, कुलदीप राठी, सुरेंद्र सिं,ह भूपेंद्र सिंह, नवीन त्यागी, संजय चौधरी, तुषार,वीरेंद्र सिंह, लकी त्यागी, प्रदीप चौधरी, शेखर चौधरी, सरदार कुंवर सिंह, शब्बू चौधरी, जसवंत गिरी रणवीर सिंह बंटी गुर्जर, बलराज सिंह, अदनान मौलाना कासिम अली,फहीम खान,औरंगज़ेब, आमिर खान रुस्तम सिद्धू रवि कुमार, विपुल कुमार, भूरे ठेकेदार, रणधीर, कृष्णा, विपिन, साजिद, मुकेश त्यागी, विक्रांत, मुनींद्र सिंह, मामल त्यागी मुजीब खान गुलफाम खान, आसिफ खान, आजाद,प्रेम सिंह, रणधीर सिंह, आकाश प्रधान, नासिर खां, प्रिंस त्यागी, ऋतिक, मनोज प्रधान, इंसाफ अली, मुकीम खां, पुष्पेंद्र सिंह, अखिल कुमार, इमरान, जुबेर, सचिन, राजवीर सिंह, शहाबुद्दीन, जितेंद्र, जिला, उपाध्यक्ष महिला कल्पना देवी, संतोष देवी सहित सैकड़ो किसान और पदाधिकारी मौजूद रहे।

BKU किसानों की समस्या को लेकर भूकियू ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन

add
add

BKU किसानों की समस्या को लेकर भूकियू ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन BKU किसानों की समस्या को लेकर भूकियू ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन BKU किसानों की समस्या को लेकर भूकियू ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन BKU किसानों की समस्या को लेकर भूकियू ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन BKU किसानों की समस्या को लेकर भूकियू ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन BKU किसानों की समस्या को लेकर भूकियू ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन BKU किसानों की समस्या को लेकर भूकियू ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन BKU किसानों की समस्या को लेकर भूकियू ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन BKU किसानों की समस्या को लेकर भूकियू ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन BKU किसानों की समस्या को लेकर भूकियू ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन BKU किसानों की समस्या को लेकर भूकियू ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन BKU किसानों की समस्या को लेकर भूकियू ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन BKU किसानों की समस्या को लेकर भूकियू ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन BKU किसानों की समस्या को लेकर भूकियू ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन BKU किसानों की समस्या को लेकर भूकियू ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन BKU किसानों की समस्या को लेकर भूकियू ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles