Khabarwala 24 News Hapur: Bjp News भाजपा के जिला प्रभारी और एमएलसी सतपाल सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास की अनुपम गाथा लिखी गई है । केंद्र सरकार के शासन का मॉडल प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे भारत में दिख रहा है । वह अतुलनीय है कितने ही रुके हुए कार्य इन दस वर्षों में पूर्ण हुए हैं ।
प्रदेश का बुनियादी ढांचा बदला (Bjp News)
सैनी यहां प्रीत विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय में कार्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी अपने प्रथम कार्यकाल में और अब द्वितीय कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे को बदला है और गांव से लेकर शहर तक प्रत्येक वर्ग में विकास हुआ है ।
चुनाव की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता (Bjp News)
जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा के लिए कार्यकर्ता है । इसी का परिणाम है कि केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है और उत्तर प्रदेश में भी दूसरी बार कार्यकर्ताओं के बल पर ही सरकार बनी है । अब लोकसभा जैसे पवित्र मंदिर में पुनः एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में देश के सबसे बड़ी पंचायत की कमान सौंपनी है । इसलिए सभी कार्यकर्ताओं पूर्ण को मनोयोग से लगना है।
यह रहे मौजूद (Bjp News)
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, गढ़ नगर पालिका अध्यक्ष राकेश बजरंगी, क्षेत्रीय मंत्री कविता माधरे, जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी, पुनीत गोयल, राजीव सिरोही, यशपाल सिंह सिसोदिया, मोहन सिंह, संजय त्यागी, लज्जा रानी गर्ग, डॉक्टर पायल गुप्ता, मीना सिंह, मालती भारती, पिंकी त्यागी, प्रवीण सिंहल, विश्व प्रकाश शर्मा, दीपक भाटी, गौरव रुड़केवाल, राहुल उपाध्याय, सौदान सिंह, अंकुर त्यागी, हेमंत त्यागी, राजीव शर्मा, पवन सैनी, व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत आने का कार्यकर्ता उपस्थित रहे।