Sunday, January 26, 2025

Bima Sakhi Yojna हरियाणा को एक बार फिर बड़ा तोहफा देने जा रहे पीएम मोदी, हर महीने महिलाओं को मिलेंगे 7000 रुपए, जानें बीमा सखी योजना

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Bima Sakhi Yojna हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद पीएम मोदी एक बार फिर पानीपत जाने वाले हैं। 9 दिसंबर को अपने पानीपत दौरे के दौरान हरियाणा को एक बार फिर बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो पीएम मोदी पानीपत में बीमा सखी योजना को हरी झंडी दिखाएंगे। बीमा सखी योजना का हिस्सा बनने के लिए महिलाओं की उम्र 18-50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

महिलाएं 10वीं पास होनी चाहिए और ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित होनी चाहिए। बीमा सेवाओं में रुचि रखने वाली महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। बता दें कि 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना की शुरुआत की। इस योजना को जल्द ही 9 साल पूरे होने वाले हैं।

महिलाओं को रोजगार मिलेगा (Bima Sakhi Yojna)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हरियाणा दौरे के दौरान महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला रखेंगे। 65 एकड़ में बना यह परिसर 400 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इसके साथ ही पीएम मोदी पानीपत में बीमा सखी योजना की घोषणा करेंगे। इस योजना के तहत महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। बीमा सखी योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वतंत्र और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

बीमा सखी योजना का वेतन (Bima Sakhi Yojna)

बीमा सखी योजना का हिस्सा बनने वाली महिलाएं बीमा एजेंट के रूप में काम करेंगी। इसके लिए उन्हें बीमा लेने के लिए घर-घर जाना पड़ता है। योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को पहले साल 7,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। दूसरे साल 6,000 रुपये और तीसरे साल 5,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा टारगेट पूरा करने पर महिलाओं को कमीशन भी मिलेगा। महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 2,100 रुपये की अतिरिक्त राशि भी दी जा सकती है।

बीमा सखी बनने के दस्तावेज (Bima Sakhi Yojna)

बीमा सखी योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसके लिए महिलाओं के पास आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र होना चाहिए। साथ ही उनके पास निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाते का विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो और 10वीं सहित शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट होनी चाहिए। योजना के शुरुआती चरण में 35 हजार महिलाओं को इससे जोड़ा जाएगा।

योजना में आवेदन कैसे करें (Bima Sakhi Yojna)

बीमा सखी योजना के लिए महिलाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए महिलाओं को नजदीकी एलआईसी कार्यालय में जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। बीमा सखी योजना पर क्लिक करें। फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles