Khabarwala 24 News New Delhi: Bike Stunt Viral Video सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए आजकल लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। सड़क पर गाड़ी चलाते समय हमें अपना ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि छोटी सी लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सड़क पर बाइक या कार से खतरनाक स्टंट करते कई लोगों के वीडियो वायरल हो चुके हैं। कई लोगों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई भी की है लेकिन कुछ लोग अपनी आदत से बाज नहीं आते। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक सड़क पर बाइक से स्टंट कर रहा है।
यातायात नियमों का उल्लंघन कर सोच रहे हो हीरो बन गए आप, थोड़ा रुकिए जनाब…
बिहार पुलिस को है आपका ही इंतजार…
वाहन चलाते समय स्टंटबाजी करना दंडनीय अपराध है।
.
.#BiharPolice #Bihar #FollowTrafficRules #Traffic #stopbikestunt@BiharHomeDept pic.twitter.com/sn5RACZO2o— Bihar Police (@bihar_police) May 4, 2024
स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल (Bike Stunt Viral Video)
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक सड़क पर दोनों हाथों को छोड़कर बाइक चला रहा है। बाइक सवार के पीछे पुलिस की गाड़ी भी चल रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं कि शख्स को पुलिस की गाड़ी के बारे में जानकारी थी या नहीं। स्टंट कर रहे शख्स का नाम प्रशांत यादव बताया जा रहा है, जो बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और उसके खिलाफ एक्शन भी लिया।
इस वीडियो को बिहार पुलिस ने X पर शेयर किया है, जिसमें बताया गया कि बाइक को जब्त कर लिया गया है।
यूजर्स कर रहे कमेंट्स (Bike Stunt Viral Video)
बाइक से स्टंट करने पर हुई पुलिसिया कार्रवाई पर लोगों ने तरह तरह के कमेंट्स भी किए हैं। एक ने कमेंट किया है कि लड़का बहुत समय से वीडियो बनाता था लेकिन अब पुलिस ने अच्छी कार्रवाई की है, वाकई बिहार पुलिस का कोई जवाब नहीं है। दूसरे ने लिखा कि ऐसे लोगों की वजह से ही कई लोगों के जान चली जाती है, इस पर तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि ऐसे स्टंट करने वाले लोगों का लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए।