Khabarwala24News Hapur : Bhakiyu भाकियू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पुरानी कलेक्ट्रेट के सभागार में एडीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें गांवों में चल रही चकबंदी को लेकर आ रही समस्याओं को उठाया गया। साथ ही ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने की समस्या भी रखी। एडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों ने इन समस्याओं का निस्तारण कराने का आदेश दिया।
चकबंदी में आ रही समस्याओं को उठाया
कार्यकर्ताओं ने कहा कि काकोड़ी, होशियारपुर गढ़ी, अयादनगर आदि गांवों में चकबंदी को लेकर किसान परेशान हैं। इसके अलावा आवारा पशु खेतों में फसलों को नष्ट कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे, जबकि हर ब्लॉक पर धरने के दौरान पशुओं से राहत दिलाने की बात कही थी।
उन्होंने कहा कि गांवों में फुंकने वाले ट्रांसफार्मरों को बदला नहीं जा रहा है। ऐसे में फसलें सूख रही हैं, ग्रामीणों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खेतों के ऊपर से जर्जर लाइनें जा रही हैं, जो खतरा का पर्याय बनी हैं। आए दिन फसलों में आग भी लग जाती है।
गन्ना का भुगतान दिलाने की मांग
चीनी मिलें किसानों को भुगतान नहीं कर रही हैं, अभी भी 70 फीसदी से ज्यादा की बकायेदारी चीनी मिलों पर है। लेकिन जिला प्रशासन और गन्ना अधिकारी किसानों की समस्या को नहीं देख रहे, मिलों को ही संरक्षण दे रहे हैं। इन समस्याओं पर एडीएम संदीप सिंह ने समस्त विभागों को आदेश दिए कि जल्द इन समस्याओं का निस्तारण कराया जाए।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर कुशलपाल आर्य, रामपाल सिंह, राकेश प्रधान, गुरदेव सिंह, सुनील त्यागी आदि किसान मौजूद रहे।