खबरwala 24 न्यूज गढ़मुक्तेश्वर : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने गढ़ ब्लाक परिसर में काफी संख्या में बेसहारा पशुओं को बांध कर गेट पर धरना दिया। खंड विकास अधिकारी ने किसी तरह उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन धरने पर बैठे पदाधिकारी और किसान पशुओं को पकड़वाने की मांग पर अड़े रहे।
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक)के जिलाध्यक्ष पवन हुण के नेतृत्व में सोमवार को काफी संख्या में पदाधिकारी और किसान अपने साथ बेसहारा पशुओं कोे लेकर ब्लाक कार्यालय पहुंचे । यहां उन्होंने पशुओं को परिसर में बांध दिए। उसके बाद सभी ब्लाक गेट पर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।
जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि कई बार अधिकारियों को लिखित में शिकायत कर बेसहारा पशुओं को पकड़वाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन कोई भी अधिकारी सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है। पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे है। किसान सर्द रात में खेतों पर पहरा देने के लिए मजबूर हो रहे है, लेकिन अफसर इस ओर गंभीर नहीं हैं। अधिकारी तत्काल पशुओं को पकड़वाना शुरू करें।
खंड विकास अधिकारी विकास कुमार मौके पर पहुंच गए। यहां उन्होंने जल्द से जल्द पशुओं को पकड़वाने का आश्वासन दिया। संगठन के पदाधिकारियों ने उनको तीन दिन में पशुओं को पकड़वाने के लिए कहते हुए धरना खत्म कर दिया। धरना खत्म होने से पहले यह भी चेतावनी दी कि यदि पशुओं को पकड़वाने के मामले में लापरवाही की गई तो मजबूर होकर फिर से धरना दिया जाएगा।