Khabarwala 24 News New Delhi: Bhaiyya Ji Trailer Out मनोज बाजपेयी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपना शानदार अदाकारी से एक्टर ने दर्शकों के दिलों में खासी जगह बनाई है। अब ये एक्टर एक बार फिर थिएटर में अपनी धाक जामने भैया जी के साथ लौट रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है।
ट्रेलर हुआ रिलीज (Bhaiyya Ji Trailer Out)
‘सत्या’, ‘शूल’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में इंटेंस एक्शन से खौफ पैदा करने वाले मनोज बाजपेयी इस बार देसी एक्शन कलाकार बनकर लौटे हैं। ट्रेलर में मनोज बाजपेयी का वो किरदार दिखाया गया है, जो बेबस है, लेकिन बदले की आग में जल भी रहा है।
प्रतिशोध का निवेदन
Miliye #BhaiyyaJi se, 24th May se aapke nazdeeki cinema-gharon mein.#BhaiyyaJi ke pratishodh ka nivedan – https://t.co/yodub20MNt#DesiSuperstar #MB100@BajpayeeManoj @Suvinder_Vicky @jatinact @sharmamatvipin @zyhssn @apoorvkarki88 #KamleshBhanushali… pic.twitter.com/a3NErlfc8R
— Vinod Bhanushali (@vinodbhanu) May 5, 2024
मनोज बाजपेयी निकले भाई का बदला लेने (Bhaiyya Ji Trailer Out)
‘भैया जी’ के ट्रेलर को शेयर करने के साथ ही मनोज बाजपेयी ने रिलीज डेट का भी एलान किया है। ट्रेलर के कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘प्रतिशोध का निवेदन.’ इसके पहले मनोज बाजपेयी ने फिल्म से नया पोस्टर शेयर किया था। इसमें एक्टर गुस्से की आग में जल रहे व्यक्ति की तरह नजर आए, जो अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहता है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने एलान किया कि ‘रॉबिन हुड नहीं उसका बाप है वो।’
शबाना रजा की फिल्म से होगी वापसी (Bhaiyya Ji Trailer Out)
अपूर्व सिंह कार्की के डायरेक्शन में बनी ‘भैया जी’ को विनोध भानुशाली, शबाना रजा वाजपेयी, शैल ओस्वाल, कमलेश भानुशाली, समीशा ओस्वाल, विक्रम खक्कर ने प्रोड्यूस किया है। शबाना रजा, मनोज वाजपेयी की पत्नी हैं। उन्हें फिल्म ‘फिजा में ऋतिक रोशन के साथ देखा गया था।