Khabarwala 24 News New Delhi: bank deposit slip woman बैंक का काम कई बार लोगों के लिए जटिल हो जाता है। जो लोग कम पढ़े-लिखे होते हैं, उन्हें अक्सर बैंक के फॉर्म या प्रोसेस को समझने में दिक्कत होती है, हालांकि, उनकी मदद के लिए बैंक कर्मी मौजूद होते हैं। अंजाने में लोग अक्सर बैंक में ऐसी गलती कर देते हैं, जो काफी अजीबोगरीब होती है। हाल ही में एक बैंक की जमा पर्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे एक महिला ने गलत भरकर ऐसी ही विचित्र गलती कर दी, जिसे पढ़ने के बाद आपका दिमाग चकरा जाएगा। हालांकि, ये एक वायरल वीडियो है, इस वजह से खबरवाला 24 न्यूज इसके सही होने का दावा नहीं करता। मुमकिन है कि सिर्फ वीडियो बनाकर वायरल होने के उद्देश्य से किसी ने खुद ही पर्ची को गलत भर दिया हो।
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल (bank deposit slip woman)
इंस्टाग्राम अकाउंट @smartprem19 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक बैंक की जमा पर्ची दिखाई गई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जमा पर्ची है। डेट 18 जून 2024 है। पर्ची पर नाम लिखा है संगीता, जिससे समझ आ रहा है कि ये किसी महिला की हो सकती है। पर्ची पर अकाउंट नंबर भी लिखा है। अब अगर ये फेक पर्ची होगी तो अकाउंट भी फेक ही होगा।
सदमे में बैंक वाले ! (bank deposit slip woman)
नीचे दो हजार लिखा है। पर ध्यान देने वाली बात है राशि, दरअसल, राशि वाले कॉलम में, जहां रुपये लिखने थे, वहां पर महिला ने अपनी राशि, तुला लिख दी है। ये देखकर आपको वाकई हंसी तो जरूर आई होगी। इसके बाद जब महिला ने ये पर्ची बैंक कर्मी को दी होगी, तो उसका कैसा रिएक्शन होगा, ये भी आप सोच ही सकते हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया- बैंक वाले सदमे में हैं!
यूजर्स ने किए कमेंट्स (bank deposit slip woman)
इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा- संगीता नाम से कुंभ राशि बनती है। वहीं एक ने कहा रशि गलत है। कई लोगों ने इस बात का जिक्र किया कि राशि गलत है. बहुत से लोगों ने हंसने वाले मीम्स बनाए।