Khabarwala 24 News Hapur: Ayodhya Ram Mandir हापुड़ के बाला जी मन्दिर के पीठाधीश्वर् द्वारा श्री राम मन्दिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य महाभोगप्रसाद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी को भेंट किया”।
यह भेंट किया (Ayodhya Ram Mandir)
शुक्रवार को सनातन सेवा न्यास के तत्वावधान मे पीठाधीश्वर यश्वर्धनाचार्य जी महाराज पीठाधीश्वर् श्री बाला जी धाम हापुड़ व श्री शिवोम मिश्रा (संस्थापक/राष्ट्रीय अद्यक्ष सनातन सेवा न्यास) के द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गड़करी को महाभोग प्रसाद ,( स्मृति-चिन्ह एवं अयोध्या जी की पवित्र रज ,श्री वैष्णव तिलक,श्री प्रभु श्री राम रूपी शालिग्राम भगवान् जी, सरयू जी का जल, प्रभु श्री राम जी का धनुष,श्री राम सीता तुलसी जी, तांब्र पत्र, चांदी का सिक्का आदि) भेंट किया।
आभार व्यक्त किया (Ayodhya Ram Mandir)
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने खुद को सौभाग्य शाली मानते हुए श्री बाला जी मन्दिर हापुड़ व सनातन सेवा न्यास का आभार जताते हुए यश्वर्धनाचार्य जी महाराज व शिवोम् मिश्रा का आभार व्यक्त किया। श्री बाला जी मन्दिर के पीठाधीश्वर श्री यश्वर्धनाचार्य जी महाराज द्वारा हापुड़ श्री बाला जी धाम पधारने का आग्रह स्वीकार कर जल्द हापुड़ पधारने का आश्वाशन दिया तथा आभार प्रकट किया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मन्दिर प्रतिनिधि मंडल के सदस्य अर्जुन पुंडीर, हर्ष शर्मा, मोहित बंसल, करन सेठी आदि मौजूद थे।