CLOSE AD

New KTM 390 Duke Bike बाजार में लॉन्च होने जा रही ये धाकड़ बाइक, बढ़ेगी माइलेज, फिक्स स्पीड पर दौड़ेगी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : New KTM 390 Duke Bike भारत में New KTM 390 Duke बाइक लॉन्च होने जा रही है। इस बाइक में नया गनमेटल ग्रे कलर भी देखने को मिलेगा लेकिन अभी तक कंपनी ने अपडेटेड मॉडल की लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन बाइक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। वर्तमान केटीएम ड्यूक 390 दो रंगों – इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और अटलांटिक ब्लू में बेची जाती है। बाइक में एक स्विच गियर दिया जाएगा, जिसमें क्रूज कंट्रोल के बटन होंगे। इस फीचर की मदद से लंबी यात्रा में थकान नहीं होगी।

निश्चित गति से राइडर चला सकेगा बाइक (New KTM 390 Duke Bike)

सवार अपनी इच्छानुसार निश्चित गति से बाइक चला सकेगा। जब बाइक की गति निश्चित होगी और निर्धारित आरपीएम पर चलेगी तो माइलेज भी बढ़ेगी। यह सुविधा लंबी दूरी के लिए बहुत उपयोगी होगी। नए मॉडल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का टीएफटी क्लस्टर होगा, जो इनकमिंग कॉल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन प्रदान करेगा। बाइक में लॉन्च कंट्रोल, राइडिंग मोड, नया ट्रैक मोड, सुपरमोटो एबीएस, क्विकशिफ्टर और सेल्फ कैंसलिंग इंडिकेटर्स की सुविधा मिलेगी।

इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा (New KTM 390 Duke Bike)

नई KTM Duke 390 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस बाइक में 399 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा होगा जो 44.25 बीएचपी की पावर और 39 एनएम का टॉर्क देगा। साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी होगा जो बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ आएगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के 2.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी। इस बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400, रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 और बीएमडब्ल्यू जी 310 आर से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News