CLOSE AD

Kia upcoming Cars साल 2025 में अपना लाइनअप बढ़ाने को तैयार किआ, मैदान में उतारेगी 4 नई गाड़ियां, बजट में रहेगी कीमत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Kia will launch 4 new vehicles in the field साल 2025 में किआ अपने लाइनअप को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी ने अपनी कुछ कारों से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी पर्दा उठाया था।

कंपनी के लाइनअप में इलेक्ट्रिक कार और ICE मॉडल शामिल होंगे। किआ की सायरोस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसे मार्केट में 1 फरवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। किआ की MPV कैरेंस नए लुक और अपग्रेडेड इंटीरियर के साथ मार्केट में आ सकती है। कंपनी इसके साथ फेसलिफ्ट वर्जन भी ला सकती है। किआ की अपकमिंग कारों के बारे में पढ़ें…

किआ सायरोस (Kia upcoming Cars)

सायरोस को 6 वैरिएंट्स में लाया जा सकता है। इसमें HTK, HTK (O), HTK Plus, HTX, HTX Plus और HTX Plus (O) शामिल होंगे। किआ सायरोस फ्यूचरिस्टिक लुक और बॉक्सी डिजाइन के साथ आती है। इसमें 30-इंच का पैनोरमिक डिस्प्ले दिया है।

फ्रंट और रियर वेंटिलेटेड सीट्स मिलती है. इसमें मिलने वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120bhp की पावर और 178nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी संभावित शुरुआती कीमत 9.70 लाख रुपये तक हो सकती है।

Kia Carens Facelift (Kia upcoming Cars)

इसमें L-शेप्ड LED DRL और नए LED हेडलाइट्स देखने को मिल सकते हैं। कार में नया फ्रंट बंपर आ सकता है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है। संभावना है कि इसे 2025 में ही लॉन्च किया जा सकता है।

Kia Carens EV (Kia upcoming Cars)

किआ कैरेंस का इलेक्ट्रिक वर्जन भी एंट्री मारने के लिए तैयार है। फेसलिफ्टेड डिजाइन में आ सकता है। ये EV मॉडल में अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आ सकती है। आपको 42 kWh और 51.4 kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकता है। एक्सपेक्टेड कीमत 20 लाख हो सकती है। इसे 2025 के एंड में लॉन्च किया जा सकता है।

Syros EV (Kia upcoming Cars)

सायरोस का इलेक्ट्रिक वर्जन इस साल अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें ICE सायरोस जैसा डिजाइन देखने को मिल सकता है लेकिन इसमें ईवी स्पेसिफिकेशन मिलेंगे। इसमें 42kWh और 49kWh का बैटरी ऑप्शन मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News