CLOSE AD

Kawasaki Ninja 650 Bike कावासाकी की बाइक खरीदने पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, स्टॉक खत्म होने से पहले उठाए लाभ

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Kawasaki Ninja 650 Bike कावासाकी बाइक की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। जीहां, कावासाकी इंडिया ने अपनी मोटरसाइकिल लाइनअप के लिए नए डिस्काउंट की घोषणा की है। कंपनी के इस डिस्काउंट ऑफर में कावासाकी निंजा 650 भी शामिल है, जिस पर कंपनी अब 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है। यह ऑफर नए साल के आसपास आया है, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब जापानी बाइक निर्माता ने इन ऑफर्स की घोषणा की है।

कब तक छूट (Kawasaki Ninja 650 Bike)

कावासाकी निंजा 650 पर 45,000 रुपये की छूट 1 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2024 तक या स्टॉक रहने तक वैध है। इच्छुक खरीदार वाउचर का उपयोग कर सकते हैं और बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये पर बचत कर सकते हैं।

इंजन पावरट्रेन (Kawasaki Ninja 650 Bike)

कावासाकी निंजा 650 के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 8,000rpm पर 67bhp की पावर और 6,700rpm पर 64Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

कई फीचर्स (Kawasaki Ninja 650 Bike)

बाइक अपने परफॉर्मेंस और अपने ट्विन-सिलेंडर मोटर की गर्जना की आवाज के लिए काफी पसंद की जाती है। कावासाकी ने बाइक को कई फीचर्स से भी लैस किया है, जिसमें LED रोशनी, TFT, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

17-इंच के पहिए (Kawasaki Ninja 650 Bike)

इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है, वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें 300mm. डुअल फ्रंट और 220mm. रियर सिंगल डिस्क सेटअप मिलता है। यह बाइक 17-इंच के पहियों पर चलती है। टायर का डायमेंशन 120/70 फ्रंट और 160/60 रियर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News