CLOSE AD

Honda Car Offers नवरात्रि और दीवाली के मौके पर ग्राहकों को खींचने के लिए इस SUV पर आया धमाकेदार फेस्टिव ऑफर, 3 साल का फ्री मेंटेनेंस भी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Honda Car Offers नवरात्रि और दीवाली के मौके पर ग्राहकों को खींचने के लिए होंडा कार्स इंडिया अक्टूबर में अपनी कारों पर फेस्टिव ऑफर लेकर आई है। कंपनी शानदार डिस्काउंट और दूसरे ऑफर दे रही है।

इस लिस्ट में उसकी एलिवेट SUV का नाम भी शामिल हैं। इस महीने एलिवेट खरीदने पर ग्राहकों को 55 हजार रुपए तक के बैनिफिट्स मिलेंगे। कंपनी इस पर 10 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 10 हजार का एक्सचेंज बोनस, 15 हजार तक का कॉर्पोरेट बोनस के साथ 20 हजार का लॉयल्टी बोनस और 3 साल का फ्री मेंटेनेंस पैक दे रही है।

इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Honda Car Offers)

एलिवेट में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है। इसे कंपनी ने 5th जनरेशन सिटी के आर्किटेक्चर पर तैयार किया है। एलिवेट का माइलेज 16 से 17 किमी/लीटर होगा।

ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से होगा लैस (Honda Car Offers)

इसके बेस वैरिएंट यानी SV ट्रिम में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, 16-इंच स्टील व्हील, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। होंडा एलिवेट V ट्रिम SV की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा।

V वैरिएंट से CVT ट्रांसमिशन ऑप्शन (Honda Car Offers)

इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, चार-स्पीकर ऑडियो, एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं। V वैरिएंट से ग्राहकों को CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।

ZX वैरिएंट डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड्स (Honda Car Offers)

V ट्रिम की तुलना में 6-स्पीकर, 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, LED फॉग लाइट, सिंगल-पैन सनरूफ, 17-इंच एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल, ORVMs और लेन वॉच कैमरा फीचर्स शामिल हैं। ZX वैरिएंट को डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड्स के साथ बेचा जाएगा।

सेफ्टी टेक्नोलॉजी के होंडा सेंसिंग सूट लैस (Honda Car Offers)

टॉप-एंड ZX में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग और डे/नाइट IRVM, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड फिनिश, ADAS-बेस्ड ड्राइवर-असिस्टिव, 8-स्पीकर, छह एयरबैग और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के होंडा सेंसिंग सूट से लैस होगा।

कुल 7 सिंगल व 3 डुअल-टोन कलर (Honda Car Offers)

एलिवेट को कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें 7 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर होंगे। इनमें गोल्डन ब्राउन, ओब्सीडियन ब्लू, लूनर सिल्वर और मेटेरॉइड ग्रे सिंगल-टोन रहेंगे। रेडियंट रेड, फीनिक्स ऑरेंज (ZX के लिए) और प्लैटिनम व्हाइट मोनोटोन डुअल कलर ऑप्शन हैं। इन सभी की रूफ ब्लैक ही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News