Khabarwala 24 News New Delhi : First Maxi-Scooter Hero Xoom 160 भारत में हीरो मोटोकॉर्प ने अपना सबसे पावरफुल और पहला मैक्सी-स्कूटर जूम 160 को लॉन्च किया। बता दें कि इसे सबसे पहले EICMA 2024 में पेश किया गया था। अब इसे भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च किया गया है। अगर आप हीरो जूम 160 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए जानते हैं इसके 5 खासियत के बारे में विस्तार से।
डिजाइन (First Maxi-Scooter Hero Xoom 160 )
जूम 160 एक मैक्सी-स्कूटर है जिसमें चारों तरफ एंगुलर पैनल है जिसमें सेंट्रल स्पाइन भी है। जूम 160 को स्पोर्टी तरीके से डिजाइन किया है। नया हीरो स्कूटर लंबा दिखता है और इसमें स्मोक वाइजर के ऊपर स्प्लिट एलईडी हेडलाइट है।
फीचर्स (First Maxi-Scooter Hero Xoom 160 )
फीचर्स के तौर पर जूम 160 में एलईडी लाइट के साथ पूरी तरह से डिजिटल डैश, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस के लिए सिंगल-चैनल एबीएस भी शामिल हैं।
पावरट्रेन (First Maxi-Scooter Hero Xoom 160 )
दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर जूम 160 में 156cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो 8,000rpm पर 14bbhp की अधिकतम पावर और 6,500rpm पर 13.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें CVT सेटअप है।
हार्डवेयर (First Maxi-Scooter Hero Xoom 160 )
जूम 160 में अंडरबोन चेसिस का इस्तेमाल किया गया है जो टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग्स पर टिका हुआ है। इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में 14-इंच के पहियों पर लगा फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक शामिल है।
कीमत (First Maxi-Scooter Hero Xoom 160 )
जूम 160 की एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली में 1.48 लाख रुपये रखी गई है। भारतीय मार्केट में जूम 160 का मुकाबला यामाहा एरोक्स 155 जैसे स्कूटर से होगा। जूम 160 ग्राहकों के लिए 4 कलर में उपलब्ध है जिसमें मैटर रेनफॉरेस्ट ग्रीन, कैन्यन रेड, पर्ल समिट व्हाइट और वॉल्केनिक ग्रे शामिल है।