CLOSE AD

Base variant Hyundai Creta E सिर्फ 2 लाख रुपए देकर घर लाएं ये एसयूवी, इतनी होगी कीमत, जाने कितनी भरनी होगी EMI

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Base variant Hyundai Creta E अगर आप भी हुंडई क्रेटा का बेस वेरिएंट E घर लाने की योजना बना रहे हैं तो 2 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करने के बाद इसे घर लाने के लिए आप हर महीने 17274 रुपये तक EMI चुका सकते हैं।

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा को बतौर एसयूवी बिक्री के लिए उपलब्ध कराती है। अगर इसे दिल्ली में खरीदा जाता है तो 11 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ इस पर रजिस्ट्रेशन टैक्स और आरटीओ चार्ज भी देना होगा। आपकी कार की एक्स-शोरूम, ऑन रोड और ब्याज समेत कुल कीमत करीब 16.51 लाख रुपये होगी।

हुंडई क्रेटा E की कीमत (Base variant Hyundai Creta E)

E को हुंडई द्वारा क्रेटा एसयूवी के बेस वेरिएंट के तौर पर पेश किया जाता है। कंपनी इस मिड साइज एसयूवी के बेस वेरिएंट को 11 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा रही है। इस गाड़ी को खरीदने के लिए आरटीओ के लिए 116863 रुपये, इंश्योरेंस के लिए 45300 रुपये देने होंगे। टीसीएस चार्ज के तौर पर 10999 रुपये, फास्टैग के लिए 600 रुपये देने होंगे। इसके बाद दिल्ली में कार की ऑन-रोड कीमत 1273662 रुपये हो जाती है।

डाउन पेमेंट के बाद EMI (Base variant Hyundai Creta E)

अगर आप हुंडई क्रेटा एसयूवी का बेस वेरिएंट E खरीदते हैं तो बैंक इसे एक्स-शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस करेगा। ऐसे में 2 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करने के बाद आपको बैंक से करीब 1073662 रुपये की रकम फाइनेंस करानी होगी। अगर आपको बैंक की तरफ से नौ फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 1073662 रुपये दिए जाते हैं तो आपको अगले सात साल तक हर महीने सिर्फ 17274 रुपये की EMI देनी होगी।

महंगी कार से मुकाबला (Base variant Hyundai Creta E)

अगर आप बैंक से नौ फीसदी ब्याज दर के साथ सात साल के लिए 1073662 रुपये का कार लोन लेते हैं तो आपको सात साल तक हर महीने 17274 रुपये की EMI देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप हुंडई क्रेटा के E वेरिएंट के लिए करीब 3.77 लाख रुपये ब्याज के तौर पर चुकाएंगे। हुंडई क्रेटा को मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में लाती है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा यूबन क्रूजर हाइडर जैसी एसयूवी से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News