Khabarwala 24 News New Delhi : Shahrukh Khan is busy promoting Aryan debut web series शाहरुख खान बेटे आर्यन की डेब्यू वेब सीरीज का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स के इवेंट में वह मीडिया से बातचीत कर रहे थे तो बच्चों के बचपन से जुड़ी बात भी की। शाहरुख ने बताया कि बच्चे जब छोटे थे तो उनके टीवी में आने वाले दोस्तों को घर पर देखकर क्या सोचते थे।
बच्चों को लगता था सब करते हैं टीवी में काम (Aryan Khan Web Series)
शाहरुख खान नेटफ्लिक्स के इवेंट में बेटे आर्यन की डेब्यू सीरीज के प्रमोशन के लिए आए थे। मीडिया से बातचीत में शाहरुख ने बताया कि बचपन में सुहाना और आर्यन को लगता था कि दुनिया के सारे लोग टीवी में काम करते हैं।
जब घर आते थे दोस्त, इसी माहौल में बड़े हुए (Aryan Khan Web Series)
शाहरुख बोले, ‘जब आर्यन और सुहाना बड़े हो रहे तब मेरे दोस्त घर पर आते थे…करण, आदि, रितिक वगैरह। एक-दो साल बाद जब उन्होंने इन लोगों को घर आते देखा तो मुझसे पूछा कि क्या दुनिया के सारे लोग टीवी में काम करते हैं क्योंकि बच्चों ने उन लोगों को टीवी पर भी देखा था। वे लोग इस माहौल में ही बड़े हुए हैं।’
आर्यन की वेब सीरीज, साथियों से बोले शुक्रिया (Aryan Khan Web Series)
आर्यन की वेब सीरीज में शाहरुख के सिलेब फ्रेंड्स भी हैं। उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। शाहरुख ने बताया कि उन्होंने किसी को फोन करके नहीं कहा कि बेटे के डेब्यू में काम करें बल्कि आर्यन से प्यार की वजह से उन लोगों ने काम किया।
मेरा शूट गौरी और आर्यन ने किया था : खान (Aryan Khan Web Series)
शाहरुख बोले, ‘मैं अभी उनका नाम नहीं ले सकता क्योंकि आर्यन ने मुझसे कहा है कि मैं फिल्म के बारे में कुछ न बोलूं। उन लोगों ने तय किया था कि सिर्फ मुझे दिखाएंगे। मेरा शूट गौरी और आर्यन ने किया था। मैं अपने सभी साथियों को धन्यवाद देता हूं, उन्होंने बहुत अच्छा काम किया। मुझे एपिसोड्स देखने का मौका मिला, ये बहुत फनी हैं।’