Thursday, March 20, 2025

Anurag Kashyap Acting Debut कन्नड़ ‘फिल्म 8’ से एक्ट‍िंग डेब्यू करने जा रहे अनुराग कश्यप, जानें अभि‍नय के लिए डायरेक्टर ने इसी फिल्म को क्यों चुना

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Anurag Kashyap Acting Debut पिछले साल तमिल थ्रिलर फिल्म ‘महाराजा’ से अनुराग कश्यप ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर डेब्यू किया था। फिल्म में अनुराग कश्यप को निगेटिव रोल में दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस साल अनुराग कन्नड़ फिल्म ‘8’ में भी एक्टिंग करते नजर आएंगे। गैंग्स ऑफ वासेपुर, ब्लैक फ्राईडे, देव डी, गुलाल और मुक्केबाज जैसी अलग और रियल कंटेंट वाली फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप डायरेक्शन और प्रोडक्शन के बाद अब एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

अलग अंदाज में दिखेंगे अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap Acting Debut)

हाल ही में फिल्म ‘8’ के एक ईवेंट में फिल्ममेकर-एक्टर अनुराग कश्यप ने इस फिल्म के बारे में बात की। अनुराग ने कहा, जब डायरेक्टर सुजय शास्त्री ने मुझे इस फिल्म की इमोशनल कहानी सुनाई थी तो मैंने इस कहानी से खुद को कनेक्टेड महसूस किया, क्योंकि हम सभी जीवन में कभी ना कभी एक ऐसे दौर से जरूर गुजरते हैं जब हम सब कुछ हार जाते हैं। ऐसे में हमें शांति और मोक्ष की तलाश करनी होती है, जो दूसरों की मदद से मिलती है।

मजबूत स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे थे (Anurag Kashyap Acting Debut)

ये फिल्म जिंदगी द्वारा आपको सेकंड चांस मिलने के बारे में है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि कोई तो है जो मुझे सिर्फ साइकोपैथ वाले रोल्स से ऊपर देख रहा है। अनुराग कश्यप की तारीफ करते हुए फिल्म के डायरेक्टर सुजय शास्त्री ने कहा, ‘अनुराग ने मुझसे कहा था कि वो कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए एक मजबूत स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे थे।

बॉलावुड में एक से बढ़कर एक फिल्म (Anurag Kashyap Acting Debut)

अनुराग को इस फिल्म से जोड़कर हम बेहद थ्रिल्ड और एक्साइटेड है।’ डायरेक्शन के अलावा अनुराग कश्यप फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं और उन्होंने बॉलावुड में एक से बढ़कर एक फिल्म प्रोड्यूस किया है। इसमें आमिर, उड़ान, शैतान,अइय्या, शाहिद, दि लंच बॉक्स, लुटेरा, क्वीन, एनएच 10, हंटर, मसान, उड़ता पंजाब, रमन राघव 2.0, हरामखोर, ट्रैप्ड, सांड की आंख जैसी फिल्में शामिल हैं।

इस साल अप्रैल से शुरू होगी शूटिंग (Anurag Kashyap Acting Debut)

सुजय शास्त्री के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘8’ फुटबॉल पर बनी एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। सुजय शास्त्री के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनुराग कश्यप एक अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की बाकी कास्ट कुछ दिनों बाद अनाउंस की जाएगी। फिल्म की शूटिंग के बारे में अनुराग कश्यप ने बताया कि फिल्म की शूटिंग इस साल अप्रैल से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles