Khabarwala 24 News New Delhi : Amrit Bharat भारतीय रेलवे ने अपने सिस्टम में बहुत बदलाव किया है। स्टेशनों से लेकर ट्रेनों तक का हुलिया और उनकी व्यवस्था काफी बदली है। इसी साल जनवरी के महीने में प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत ट्रेन लॉन्च की थी यह ट्रेन भारत की सबसे तेज ट्रेन है और इसकी सुविधा किसी भी विदेशी ट्रेन जैसी हैं।
सभी भारतीय चाहते हैं कि भारत में आम ट्रेनों में भी सुविधा उपलब्ध हो लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है क्योंकि सुविधा देने के लिए महंगी चीज लगती हैं और उसके लिए किराया बढ़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने एक और नई ट्रेन का ऐलान किया है। इसका नाम रखा गया है अमृत भारत ट्रेन। चलिए जानते हैं क्या है अमृत भारत और भारत की सबसे सुविधा युक्त और तेज ट्रेन वंदे भारत में फर्क।
अमृत भारत और वंदे भारत (Amrit Bharat)
भारत में बहुत जल्दी एक नई ट्रेन पटरियों पर दौड़ती हुई दिखाई देगी। एक और जहां वंदे बाहर ट्रेन ने सभी भारतीयों को अपना दीवाना बना लिया है तो वहीं दूसरी ओर सरकार ने एक और नई ट्रेन शुरू कर दी है जो सुविधाओं के मामले में वंदे भारत से कहीं भी कम नजर नहीं आती।
अमृत भारत ट्रेन में भले ही वंदे भारत ट्रेन की तरह दो इंजन आगे और दो पीछे लगे हो। लेकिन इस ट्रेन में वंदे भारत ट्रेन की तरह ही सारी सुविधाएं मौजूद होंगी। जिसमें मॉडर्न वॉशरूम होंगे। इसके साथ ही हर कोच में सीसीटीवी कैमरा भी होगा। अगर स्पीड की बात की जाए तो बंदे भारत ट्रेन की उच्चतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी हालांकि इसका किराया वंदे भारत ट्रेन से काफी कम होगा।
सभी 22 कोच नाॅन एसी होंगे (Amrit Bharat)
अमृत भारत ट्रेन को भारतीय रेलवे ने मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया है। इसीलिए इसमें एक भी एसी कोच नहीं लगाया गया है। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। जिनमें सिर्फ स्लीपर और जनरल होंगे। इसमें एक ट्रेन की रेक में स्लीपर के 1 तो जनरल के 8 कोच और एक पार्सल यान और ब्रेक यान होंगे। सरकार का कहना है कि आने वाले समय में इस ट्रेन में एसी कोच भी नजर आ सकते हैं।
अमृत भारत का क्या होगा रूट? (Amrit Bharat)
भारत की पहली अमृत भारत ट्रेन गोरखपुर और अयोध्या के रूट पर चलाई जाएगी। इस ट्रेन का रंग भगवा रखा गया है। 30 दिसंबर यानि आज को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे इसके बाद गोरखपुर में यह ट्रेन पहुंचेगी जहां उसके स्वागत के लिए रेलवे प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं। आने वाले कुछ दिनों में यह ट्रेन भारत के अन्य समय में यह अमृत भारत ट्रेन दूसरे रूट पर भी दौड़ती दिखेगी।