Saturday, February 8, 2025

After Release Sky Force सत‍िंदर सरताज ने नहीं किया अरिजीत की आवाज को रिप्लेस, अक्षय की मूवी के गाने की असली कहानी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : After Release Sky Force अक्षय कुमार, वीर पहाड़‍िया और सारा अली खान स्टारर फ‍िल्म ‘स्काई फोर्स’ की कमाई शानदार है। सोशल मीड‍िया पर गाना ‘रंग’ वायरल है। इस गाने को सुरों के सरताज कहे जाने वाले पंजाबी सिंगर डॉ. सत‍िंदर सरताज ने गाया है। गाने के रिलीज होने के बाद इसका डांस रिहर्सल का एक क्ल‍िप भी आया। ज‍िसके बाद से कंट्रोवर्सी शुरू हो गई। कंट्रोवर्सी की वजह है गाने में सिंगर की आवाज जो गाना रिहर्सल में बजा वो अरिजीत सिंह की आवाज में है।

सत‍िंदर सरताज ने बताया सच (After Release Sky Force)

ऐसे में फैन्स ने सोशल मीड‍िया पर अपील की कि हमें ओरिजनल गाना भी सुनना है तो कुछ ने सवाल उठाए कि क्या अरिजीत को सत‍िंदर सरताज ने रिप्लेस कर दिया है? इन सारे सवालों के जवाब और गाने की असली कहानी खुद बताई सिंगर सत‍िंदर सरताज ने। उन्होंने कहा, ‘मुझे ये बताया गया था कि AI से गाने कई बार डब होते हैं।

ऐसा अब होने लगा है। जब आर्ट‍िस्ट डब के टाइम मौजूद नहीं होते हैं तो AI से डब कराते हैं। बात है अगर इस गाने कि तो मुझे संगीतकार तन‍िष्क बागची ने सोशल मीड‍िया के जरि‍ए एक मैसेज भेजा था। वो मैसेज मैंने साल, डेढ़ साल तक तो देखा ही नहीं फ‍िर इत्तेफाक से मैंने मैसेज देखा, उनको जवाब दिया।

गाने डब कर डायरेक्टर को भेजे (After Release Sky Force)

यहां से हमारी बात शुरू हुई। हाल ही में उनका मैसेज मेरे पास आया कि पाजी मेरी बतौर म्यूज‍िक डायरेक्टर ये पहली फ‍िल्म है। मेरे ल‍िए सम्मान की बात होगी अगर आप इसका एक गाना गाएं।’ सत‍िंदर आगे कहते हैं, ‘ये प्रपोजल सुनने से पहले सच कहूं तो मैंने ऐसा कोई गाना नहीं किया जो मैंने कम्पोज नहीं किया हो। मुझे कई प्रपोजल आए हैं लेकिन बहुत विनम्रता से मैंने उसे मना ही किया है। कई बार तो मैंने गाने डब करके डायरेक्टर को भेजे, लेकिन साथ में ये नोट भी ल‍िखा कि आपको मुझसे बेहतर सिंगर म‍िल जाएगा लेकिन इस बार मुझसे ये हुआ नहीं।

सारेगामा से आया नोट‍िफ‍िकेशन (After Release Sky Force)

बागची जी ने इतनी विनम्रता से मुझसे कहा कि मैं ना नहीं कह सका। मेरा दूसरे दिन शाम को शो था। ऐसे में दूसरे दिन की पूरी दोपहर मेरे पास थी। मैंने उनसे कहा कि मैं डब कर दूंगा। मेरे घर पर स्टूड‍ियो है। मैंने वहां गाया और भूल गया। इसके बाद हुआ यूं कि हैदराबार में मेरा एक कॉन्सर्ट था।

तभी रात को एक नोट‍िफ‍िकेशन आया, ज‍िसके बारे में मेरी टीम ने मुझे बताया कि सारेगामा से नोट‍िफ‍िकेशन आया है। आप एक बार जरूर देख लें तब मुझे पता चला कि ये गाना रिलीज हो गया। तनिष्क ने मुझे बधाई दी। अक्षय कुमार का फोन भी आया। ये हैं पूरी कहानी जो मेरी है। बाकी मुझे नहीं पता कि किसकी आवाज में और रिकॉर्ड हुआ है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles