Sunday, January 26, 2025

Accident रैलिंग तोड़कर खाई में गिरी रोडवेज बस, चालक गंभीर, यात्रियों में मची चीख पुकार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24NewsHapur Accident: कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-(9) पर सबली कट के पास देर रात करीब डेढ़ बजे कौशांबी (गाजियाबाद) से बरेली जा रही रुहेलखंड डिपो की  ac Roadways bus एसी रोडेवज बस के आगे चल रहे होर्डिंग्स पोल से भरे कैंटर के अचानक ब्रेक लिए जाने के बाद उससे भिड़ गई। एक पोल बस में अटक गया और चालक बस का संतुलन नहीं बना पाया। परिणामस्वरूप रोडवेज बस पुल की रैलिंग तोड़कर खाई में गिर गई। इस हादसे में रोडवेज बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बस में सवार अन्य यात्री भी घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जबकि कैंटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कैंटर भी पलट कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार भी घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे कौशांबी से एक बस बरेली के लिए रवाना हुई थी। बस में कुछ यात्री सवार थे। जब रोडवेज बस सदर कोतवाली क्षेत्र के सबली कट के पास पहुंची तो सामने चल रहे होर्डिंग्स के पोल से भरे एक कैंटर ने अचानक से ब्रेक मार दिए। एक पोल रोडवेज बस में घुस कर अटक गया और बस का चालक पूरी तरह से असंतुलित हो गया। परिणामस्वरूप बस हाईवे पर बनी रैलिंग को तोड़ते हुए सड़क से नीचे खाई में गिर गई। इस हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आनन फानन में सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को एंबुलेंसों की मदद से गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस हादसे में रोडवेज बस के चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

यह हैं घायल
वेब सिटी गाजियाबाद निवासी नवीन कुमार, बरेली अलीगंज निवासी विमल , संतोष समेत अन्य घायल हैं। कई घायल को मामूली चोट आई थी जो प्राथमिक उपचार के बाद अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए ।

बस में सवार यात्रियों में मची अफरी तफरी

कौशांबी (गाजियाबाद) से बरेली जा रही रोडेवज बस में सवार यात्रियों में हादसा होते ही अफरा तफरी मच गई। महिलाओं और बच्चों में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में किसी तरह यात्री बस से बाहर निकल सके।

डबल डेकर बस पलटी
एक अन्य सड़क दुर्घटना में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे मुरादाबाद के कृष्णानगर बन्नी से एक Double dacker Bus डबल डेकर बस पंजाब के लुधियाना के लिए जा रही थी। जब डबल डेकर बस गांव रसूलपुर कट के पास पहुंची तो एक ट्रक अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर उतार दिया। परिणामस्वरूप डबल डेकर का चालक लुधियाना निवासी बबलू बस का संतुलन नहीं बना पाया। जिस कारण बस डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार दस यात्री चोटिल हो गए। चालक बबलू की हालत गंभीर बनी हुई है। डबल डेकर बस में कुल 30 यात्री सवार थे। हालांकि अन्य यात्रियों के गंभीर चोट नहीं आई है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles