Khabarwala 24 News Hapur: Accident बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बीबीनगर रोड स्थित गांव लुखराड़ा गेट के पास मंगलवार शाम दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला (Accident)
जानकारी के अनुसार गांव लुखराड़ा निवासी अभिषेक कलकल उर्फ गोटी गाजियाबाद में एक प्राइवेट बिल्डिंग में सुपर वाईजर के पद पर काम करता है । वह मंगलवार की शाम को अपने माता पिता से मिलने अपने घर आ रहा था। गांव के पास ही सामने से जिला बुलंदशहर के थाना बीवी नगर के गांव बीरा बोदरा निवासी मोनू किसी काम से बाबूगढ़ कस्बा की तरफ जा रहा था । अचानक दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
उपचार के दौरान हुई मौत (Accident)
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां लुखराड़ा निवासी अभिषेक कलकल उर्फ गोटी की इलाज के दौरान मौत हो गई । परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।