Khabarwala 24 News Hapur: Accident News बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में किठौर रोड पर मुदाफरा चौकी के पास दो आॅटो की आमने सामने की भिड़त हो गई। इस हादसे में एक आटो में सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
क्या है पूरा मामला (Accident News)
हापुड़ किठौर रोड पर गांव गोहरा के रास्ते के पास दो आॅटो की भिड़ंत हो गई। आमने सामने की भिड़ंत होने के बाद दोनों आॅटो पलट गए। मौके से गुजर रहे लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला। इस हादसे में गांव महमूदपुर निवासी युसूफ सैफी की मौत हो गई।
पुलिस ने शुरू की जांच (Accident News)
पुलिस ने मृतक के परिजन को दुर्घटना की सूचना देते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।