Khabarwala 24 News Hapur: Accident News Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मेरठ-हापुड़ हाईवे पर गांव श्यामपुर कट के पास बुधवार शाम करीब चार बजे एक कार अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई और खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार समेत चार दोस्त घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, क्रेन की मदद से कार को खाई से बाहर निकाला गया।
क्या है पूरा मामला (Accident News Hapur)
थाना हापुड़ देहात प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि बुधवार शाम मेरठ के थाना लिसाड़ी के गेट के मोहल्ला जाकिर कालोनी निवासी फरमान आसिफ, ऋषभ व अमर कार में सवार होकर किसी काम से हापुड़ आ रहे थे। थाना देहात क्षेत्र के मेरठ-हापुड़ हाईवे पर गांव श्यामपुर कट के पास जैसे ही वह पहुंचे तो चालक कार कार पर नियंत्रण नहीं कर सका परिणामस्वरूप कार अनियंत्रित कार हाईवे किनारे खड़े एक पोल से टकरा गई। पोल से टकराने के बाद कार हाईवे किनारे खाई में गिर गई।
मौके पर पहुंची पुलिस (Accident News Hapur)
दुर्घटना होता देखकर काफी संख्या में राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकाला। घायलों का गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायलों के परिजन को हादसे की सूचना दे दी गई है।