Accident News : KHABARWALA NEWS Simbhaoli(Hapur)इमरान अली:सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजन को मामले की जानकारी दी। सूचना पर परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या है मामला
मंगलवार सुबह को गांव सिखेड़ा के ग्रामीण जंगल से पशुओं का चारा लेने के लिए जा रहे थे।उन्होंने देखा कि एक साइकिल सवार व्यक्ति घायल अवस्था में हाईवे पर पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने उसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर दशा को देखकर हापुड़ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त उसके पास से मिले दस्तावेज के आधार पर थाना बाबूगढ़ के गांव रसुलपुर के रहने वाले सूरज के रुप में हुई। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।