खबरवाला 24 न्यूज पिलखुवा: कोतवाली पुलिस ने स्प्लिट एसी के आउटर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जदे से छह आउटर, पार्टस और दो चाकू बरामद किए गए हैं। वारदात में प्रयुक्त आटो भी बरामद किया गया है, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।
तीन दिन पहले गांव खेड़ा गेट के सामने स्थित शराब की दुकान और पिज्जा हब से स्प्लिट एसी के आउटर चोरी हो गए थे। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। जिसमें सामने आया है कि आरोपित आटो में आउटर रखकर ले गए है। पुलिस ने आटो की खोजबीन की और मुखबिर की सूचना पर रविवार सुबह आरोपितों को गांव नाहल के रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। मौका पाकर आरोपित फरार हो गया। आरोपित चोरी के आउटर एवं पार्टस लेकर कहीं जा रहे थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित जावेद और सिताब गांव नाहल थाना मसूरी जिला गाजियाबाद के रहने वाले है। आरोपितों ने पिलखुवा में पिछले दिनों हुई चोरी के साथ गाजियाबाद और हापुड़ की वारदात भी स्वीकार की है। पूछताछ में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। जिनके बारे में जांच की जा रही है।