Khabarwala 24 News Hapur: AC Helmet देशभर में भीषण गर्मी और लू के कारण हर कोई परेशान हैं। एेसी स्थिति में ट्रैफिक पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। यातायात व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए वह दिन भर तपती धूप में चौराहों और तिराहों पर तैनात रहते हैं। सोमवार को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को एसी हेलमेंट पहनवाए गए। अगर इस हेलमेट से ट्रैफिक पुलिस के जवानों को फायदा होगा, तो इन हेलमेट्स को सभी जवानों के लिए खरीदा जाएगा और भीषण गर्मी में ड्यूटी करने में उन्हें राहत मिलेगा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस के कुछ ही जवानों को ये एसी हेलमेट दिया है। इसके कंफर्ट और एफिशियंसी पर फीडबैक आने के बाद, इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि ऐसे और हेलमेट ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए खरीदें जाएंगे या नहीं’। उनका कहा कि ‘अगर इस पर ओपिनियन पॉजिटिव आता है, तो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इन्हें खरीदा जाएगा।
एसपी ने वितरित किए थे छाते (AC Helmet)
पिछले दिनों एसपी अभिषेक वर्मा ने यातायात पुलिस कर्मियों को भीषण गर्मी में दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए छातों का वितरण किया था। वहीं सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी ने भी यातायात पुलिस कर्मियों को किट दी थी। जिसमें ओआरएस घोल समेत अनेक चीजें थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी भीषण गर्मी में अपने जवानों का ध्यान रख रहे हैं ताकि किसी को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
क्या बोले एसपी (AC Helmet)
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि यातायात पुलिस कर्मी को एसी हेलमेट ट्रायल के लिए दिया गया है। हैदराबाद की एक कंपनी से इसको लेकर बात की जा रही है। अगर ट्रायल में यह सही रहते हैं तो उन्हें खरीदने पर विचार किया जाएगा।
एसी हेलमेट की क्या है खासियत (AC Helmet)
– दो तरह के एसी हेलमेट हैं जिसमें एक की दो घंटे बैटरी बैकअप है जबकि दूसरे एसी हेलमेट का 8 घंटे बैटरी बैकअप है।
– इसे सिर पर सामान्य हेलमेट की तरह ही पहनना होगा।
– इसमें लगी हुई डिवाइस आंखों को और सिर को हल्का ठंडक पहुंचाती रहेगी।
– इस हेलमेट का वजन बाकी हेलमेट से काफी कम है।