Khabarwala 24 News New Delhi : About R Name व्यक्ति के नाम का प्रभाव उसके स्वभाव और जीवन पर भी होता है। ऐसे में किसी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके स्वभाव, गुण-दोष और भविष्य के बारे में बहुत कुछ बता सकता है। जिन लोगों का नाम R अक्षर से शुरू होता है, उनमें ढेरों खूबियां होती हैं। ये लोग मेहनत से घबराते नहीं और परिश्रम के दम पर हर क्षेत्र में सफलता पाते हैं। ऐसे लोग दोस्त के रूप में करीब आएं या लवर के रूप में इन्हें रिजेक्ट नहीं करना चाहिए। आइए पं जगदीश शर्मा से जानते हैं कि R अंग्रेजी अक्षर से प्रारंभ होने वाले नाम के लोग कैसे होते हैं…
R नाम वाले लोग (About R Name)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के अक्षर R से प्रारंभ होता है वे लोग दुनियादारी के बजाय अपने आप से मतलब रखने वाले होते हैं। साथ ही इन लोगों को नई नई चीजों के बारे में जानना भी बड़ा पसंद होता है। ये ऐसे काम हाथ में लेना पसंद करते हैं, जिसे करना लोग अपने बस की न मानें। कार्यक्षेत्र में इनकी कड़ी मेहनत इन्हें सफलता जरूर दिलाती है। ये लोग हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश करते हैं।
रोमांटिक होते हैं (About R Name)
पं शर्मा के अनुसार इनकी पार्टनर से खूब छनती है, ये जीवन में खूब रोमांटिक होते हैं। इनका प्रिय या जीवनसाथी हमेशा इनसे खुश रहता है। R नाम वाले लोग समाज के फायदे के लिए ज्यादा सोचते हैं। जरूरतमंदों की सहायता भी करते हैं।
इनका स्वभाव (About R Name)
R नाम वाले ज्यादातर लोग शांत और हंसमुख होते हैं। मगर कई मामलों में गंभीर भी रहते हैं। ईमानदारी, सच्चाई और सदाचार इनकी खास बातें होती हैं। धार्मिक चीजों में इनकी बहुत आस्था होती है। ये लोग पूजा-पाठ, हवन-यज्ञ आदि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इनके सच्चे दिल के कारण दोस्त भी जल्दी बनते हैं।