Khabarwala 24 News New Delhi: Abhishek Aishwarya बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर पिछले काफी समय से तलाक की अफवाहें उड़ रही थीं।
फिल्म जगत के पॉपुलर कपल्स में से एक अभिषेक-ऐश्वर्या के शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं, हालांकि पिछले दिनों खुद अभिषेक ने सामने आकर सभी खबरों के महज अफवाह बताया था। अब इसी बीच कपल को दुबई एयरपोर्ट पर देखा गया है, जहां दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं। क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं।
स्पॉट हुए अभिषेक-ऐश्वर्या (Abhishek Aishwarya)
बिग बी के लाडले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी साल 2007 में हुई थी, तब से लेकर अब तक इस कपल को बॉलीवुड के उन चुनींदा कपल्स में गिना जाता है जिनसे अक्सर कपल गोल्स मिलते हैं। हालांकि पिछले कुछ वक्त से इनके रिश्ते को लेकर तलाक की अफवाहें तेजी से फैल रही थीं। लेकिन हाल ही में इस दंपत्ति को अपने परिवार के साथ दुबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया, जिसने इन अफवाहों पर कुछ हद तक विराम लगाया है।
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो (Abhishek Aishwarya)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक, ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या एयरपोर्ट की बस में चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में अभिषेक पहले बस में चढ़ते हैं, इसके बाद ऐश्वर्या और आराध्या बस में चढ़ती हैं। ये वीडियो एक फैन पेज द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और इसे देखने के बाद कई लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि परिवार एक साथ समय बिता रहा है।
स्माइल करते हुए वीडियो में दिखी ऐश्वर्या (Abhishek Aishwarya)
अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ दुबई में स्पॉट हुईं ऐश्वर्या काफी खुश नजर आईं। वायरल हो रहे वीडियो में ऐश्वर्या कैमरा की तरफ देखते हुए स्माइल करते हुए नजर आ रही हैं, जबकि अभिषेक भी अपने परिवार के साथ वीडियो में नजर आ रहे हैं।
तलाक की पिछले काफी वक्त से चल रही थी अफवाहें (Abhishek Aishwarya)
इस दंपत्ति के तलाक की अफवाहें पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर चल रही हैं। ये अफवाहें तब और बढ़ गईं जब जुलाई में एक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अभिषेक और ऐश्वर्या अलग-अलग आए। इसके बाद, अभिषेक ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया, जिसमें ग्रे डाइवोर्सेसज की बात की गई थी, जिसने इन अफवाहों को और हवा दी।
इस पोस्ट में ये सवाल उठाया गया था कि च्च्प्यार क्यों आसान नहीं रहता?ज्ज् और ये भी बताया गया कि लंबे समय से शादीशुदा कपल्स अब क्यों अलग हो रहे हैं। च्च्ग्रे डाइवोर्सेसज्ज् की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई गई थी और ये भी पूछा गया कि ऐसे कपल्स अलग क्यों हो रहे हैं। इसी पोस्ट को अभिषेक ने लाइक कर दिया था।
वीडियो ने तलाक की खबरों पर लगाया विराम (Abhishek Aishwarya)
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के बाद बच्चन परिवार में एक बेटी का जन्म नवंबर 2011 में हुआ था। मौजूदा वक्त में इस दंपत्ति ने तलाक की अफवाहों की पुष्टि या खंडन के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन एक बात तो साफ है कि इस वीडियो के वायरल होने से इनके तलाक की खबरों पर विराम जरूर लग गया है।